Malavya Yog In Horoscope: ज्योतिष शास्त्रों में पंच महापुरुष का जिक्र मिलता है। वहीं इसके अंतर्गत ही मालव्य राजयोग आता है। जिसका संबंध वैभव और भौतिक सुख के दाता शुक्र ग्रह से होता है। वहीं जिन लोगों की जन्मकुंडली में यह योग बनता है। वह अति धनवान होता है। साथ ह उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। साथ ही इन लोगों का आकर्षक व्यक्तित्व होता है। आइए जानते हैं कुंडली में कैसे बनता है यह योग और इस योग के बनने से व्यक्ति को क्या- क्या लाभ मिलते हैं…
ऐसे बनता है मालव्य राजयोग
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली के पहले, चौथे, सातवें और दशवें स्थान में शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि या उच्च राशि मीन में स्थित हो तो मालव्य योग बनता है। मालव्य योग पूर्ण राजयोग की शुमार में आता है। वहीं यहां पर ये देखना जरूरी है कि शुक्र ग्रह की डिग्री कितनी है और उस पर किस ग्रह की दृष्टि पड़ रही है। उसके अनुसार वह फल प्रदान करेगा। अगर शुक्र ग्रह की डिग्री कम है तो व्यक्ति को इस योग का फल कम प्राप्त होगा। वहीं अगर शुक्र ग्रह पर सूर्य या गुरु की दृष्टि पड़ रही है तो इस राजयोग का फल व्यक्ति को कम प्रदान होगा। क्योंकि सूर्य और गुरु का शुक्र के साथ शत्रुता का भाव है।
इन क्षेत्रों में पाते हैं सक्सेस
कुंडली में इस योग के निर्माण से व्यक्ति अभिनेता बन सकता है। साथ ही वह मीडिया, संगीतकार, फैशन डिजाइनर, ब्यूटीशियन के क्षेत्रों में अच्छा नाम कमा सकता है। वहीं अगर बिजनेस की बात करें तो व्यक्ति कपड़े और लग्जरी आयटम का व्यापार कर सकता है। साथ ही इस राजयोग के बनने से व्यक्ति मॉडलिंग में अच्छा नाम कमाता है।
पर्सनैलिटी होती है आकर्षक
शुक्र ग्रह के प्रभाव से मालव्य राजयोग में जन्मे लोग आकर्षक पर्सनैलिटी के होते हैं। ये लोग जिससे मिलते हैंं, उसे अपना फैन बना लेते हैं। कुंडली में मालव्य योग बनने से जातक, महंगे वाहनों के शौकीन, उच्च शिक्षित, और लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। साथ ही इन लोगों को जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं ये लोग हंसमुख होते हैं ये लोग कला प्रेमी और कला के जानकार होते हैं। ये लोग ज्योतिष में भी रूचि रखते हैं। ये लोग मोटिवेशनल स्पीकर भी हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों का वैवाहिक जीवन में अच्छा रहता है।
