Malavya Yoga and Kendra Trikon Rajyoga 2025: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही नया वर्ष 2025 आरंभ होने वाला है। ग्रहों के लिहाज से नया साल बेहद खास रहेगा, क्योंकि इस साल कई बड़े ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। वहीं ज्योतिष की मानें तो साल 2025 की शुरुआत में ग्रहों के विशेष गोचर के कारण कुछ महत्वपूर्ण राजयोग और योग बनने जा रहे हैं। दरअसल, 2025 की शुरुआत में मालव्य और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। ज्योतिष के अनुसार, यह राजयोग शुक्र के मीन राशि में गोचर से बन रहा है। ऐसे में इस दौरान कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए साल में इन राशियों को आकस्मिक धन लाभ के साथ कोई खुशखबरी मिल सकती है तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये लकी राशियां।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह राजयोग बेहद लाभकारी साबित होगा। ज्योतिष के अनुसार, यह योग उनकी राशि से कर्म भाव में बनेगा, जिससे करियर और कारोबार में जबरदस्त तरक्की के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि हो सकती है। इस दौरान कार्यस्थल पर आपके बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे। कारोबारियों के लिए व्यापारिक यात्राएं लाभदायक रहेंगी। नौकरीखोज रहे लोगों को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। पारिवारिक संबंध बेहतर होंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृष राशि के जातकों के लिए यह राजयोग आर्थिक दृष्टि से अत्यंत शुभ रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, यह योग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान में बनेगा, जिससे आय के नए स्रोत बनेंगे। इस दौरान धन वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं, साथ ही निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है। अगर आप नया बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। कारोबार में बड़े मौके मिल सकते हैं, जिससे मुनाफे में इजाफा होगा। भाग्य आपका पूरा साथ देगा। साल 2025 में आपको हर काम में सफलता मिल सकती है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
मीन राशि के जातकों के लिए यह राजयोग बेहद फायदेमंद साबित होगा। यह योग उनकी राशि के लग्न भाव में बनेगा, जिससे व्यक्तित्व में निखार आएगा। नए साल में शादीशुदा जीवन शानदार रहेगा और पारिवारिक संबंध मजबूत बनेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ संबंध और मजबूत होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। करियर से जुड़े बड़े और निर्णायक फैसले इस समय लिए जा सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे। व्यवसाय में भी बंपर लाभ मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।