Makar Sankranti 2025: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा पर डुबकी लगा चुके हैं। मकर संक्रांति के दिन स्नान दान के साथ-साथ सूर्य पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन से सूर्य उत्तरायण पर हो जाते हैं। गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के अनुसार,   शीत काल जब समाप्त होने लगता है तो सूर्य मकर रेखा का संक्रमण करते (काटते) हुए उत्तर दिशा की ओर अभिमुख हो जाता है, इसे ही उत्तरायण कहा जाता है। एक फसल काटने के बाद इस दौरान दूसरे फसल के लिए बीज बोया जाता है। इसके साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाता है। आमतौर पर साल में कुल 12 संक्रांति पड़ती है, जो सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ होता है। लेकिन इन सभी संक्रांतियों में से मकर संक्रांति सबसे खास मानी जाती है। क्योंकि यहीं से उत्तरायण पुण्य काल (पवित्र/शुभ काल) आरम्भ होता है। उत्तरायण को देवताओं के काल के रूप में पूजा जाता है। वैसे तो इस सम्पूर्ण काल को ही पवित्र माना जाता है।

मकर संक्रांति पर स्नान-दान करने के साथ-साथ खिचड़ी, गुड़, तिल जैसे कई चीजों को करना शुभ माना जाता है। गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के अनुसार, आज के दिन इन सब चीजों को करने का अपना-अपना एक महत्व और एक सीख होती है। जिन्हे हर एक व्यक्ति को धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं तिल सहित अन्य चीजों का क्या है महत्व…

मकर संक्रांति के समय जिस तरह धरती नयी फसल देती है उसी तरह यह दिन हमें मानवीय मूल्यों को पहचानने और उन्हें अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करता है ।

मकर संक्रांति का पर्व तिल की तरह हमें इस विशाल सृष्टि में अपनी महत्वहीनता की याद दिलाता है । यह भाव कि ‘हम कुछ भी नहीं हैं’, हमारे अहंकार को विलीन करता  है ।  

मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ हमें भीतर से शुद्ध रहने का संदेश देते हैं ।  

मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का गूढ़ अर्थ यह है कि हम सभी ज्ञान की गंगा में स्नान करें ।  

मकर संक्रांति अपने विचारों और अभिव्यक्ति के माध्यम से मधुरता फैलाने का पर्व है।

मकर संक्रांति के दिन हम भगवान सूर्य को याद करते हैं, उनकी पूजा करते हैं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही फरवरी माह में कुंभ राशि में शनि और बुध की युति होने वाली है, जिससे इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025