Top 10 Prediction of Capricorn In 2026: साल 2026 मकर राशि के जातकों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। इस राशि में साल के आरंभ में ही ग्रहों का जमावड़ा लगने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातक के जीवन में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलने वाला है। शनि की इस राशि के जातकों को कई माह किस्मत का साथ मिल सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर की जा रही है। आइए पंडित केपी शुक्ल से जानते हैं मकर राशि के जातकों के लिए कैसा होगा नया साल 2026। जानें मकर राशि की 10 बड़ी भविष्यवाणियां….

Dhanu Rashifal 2026: धनु राशि में शनि का साया, नया साल आपकी किस्मत चमकाएगा कि नहीं? जानें 10 बड़ी भविष्यवाणियां

नए साल 2026 में मकर राशि में ग्रहों की स्थिति

पंडित केपी शुक्ल के अनुसार, मकर राशि में ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो तीसरे भाव में शनि, दूसरे भाव में राहु, छठे भाव में गुरु और आठवें भाव में केतु विराजमान रहेंगे। शनि तीसरे भाव में रहकर शनि मीन राशि में 27 जुलाई से 11 दिसंबर तक वक्री रहेंगे। इसके बाद मार्गी हो जाएंगे। इसके अलावा देवगुरु बृहस्पति अतिचारी गति से चलेंगे। ऐसे में वह इस साल तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे। ऐसे में देवगुरु बृहस्पति अभी छठे भाव में विराजमान है। 2 जून को सातवें और 18 अक्टूबर से आठवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसके अलावा सूर्य, मंगल, बुध, चंद्रमा और शुक्र लगातार राशि परिवर्तन करते रहेंगे। जिसका असर आपकी राशि में समय-समय पर देखना पड़ेगा।

पहली घटना- लग्न भाव में चतुर्ग्रही योग

पहली घटना की बात करें, तो 16 जनवरी से आरंभ हो रही है। इस दौरान आपके लग्न भाव में शुक्र, मंगल, बुध और सूर्य विराजमान रहेंगे, जिससे चतुर्ग्रही राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं।

दूसरी घटना- मंगल का उच्च राशि में प्रवेश

मंगल अपनी उच्च राशि मकर राशि में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही डूबे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आत्मबल और आत्मविश्वास में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है। 16 जनवरी से 23 फरवरी तक इस राशि पर मंगल का काफी अधिक प्रभाव रहने वाला है।

तीसरी घटना- अंगारक योग

धनु राशि के जातकों के तीसरी घटना की बात करें, तो 23 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच होने वाली है। इस अवधि में राहु और मंगल की कुंभ राशि में युति होगी, जिससे अंगारक योग का निर्माण होगा। इस योग का निर्माण होने से इस राशि के जातकों को थोड़ा परेशानी बढ़ा सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस अवधि में आपका क्रोध तेजी से बढ़ सकता है। इसके साथ ही घर में वाद-विवाद बढ़ सकता है। ऐसे में संयम से रहने की कोशिश करें। स्वास्थ्य पर भी बुरा असर देखने को मिल सकता है। वाहन चलाते समय या फिर यात्रा करते समय सावधान रहें, क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं।

चतुर्थ घटना- गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण

मकर राशि के जातकों के लिए चौथी घटना की बात करें, तो यह 14 मई से 2 जून के बीच घटने वाली है। इस अवधि में मिथुन राशि में शुक्र आ जाएंगे, जिससे गुरु-शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में छठे भाव में इस राजयोग के बनने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। विदेश से संबंधित कार्यों में सफलता हासिल हो सकती है।

पांचवीं घटना- गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण

पंडित केपी शुक्ल के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए मई से लेकर जून मध्य तक का भी समय अच्छा रहने वाला है। इस दौरान सूर्य और गुरु की युति होगी, जिससे गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण होगा। इस राशि के छठे भाव में इस राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 15 मई से 15 जून तक की अवधि छात्रों के लिए काफी अच्छी जाने वाली है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी हो सकती है। इस राशि के जातकों को पदोन्नति के साथ धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा प्रशासनिक क्षेत्रों में जुड़े जातकों को भी काफी लाभ मिल सकता है।

छठी घटना- गुरु-शुक्र की युति

2 जून से 18 अक्टूबर के बीच देवताओं के गुरु बृहस्पति सातवें भाव में रहने वाले हैं। इस दौरान किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती रहेगी। ऐसे ही 8 जून को शुक्र के कर्क राशि में आने से गुरु के साथ दोबारा युति होगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार में काफी लाभ मिल सकता है।

सातवीं घटना- मंगल-केतु युति

मकर राशि के जातकों की सातवीं घटना क बात करें, तो 12 नवंबर को घटने वाली है। जब मंगल और केतु की अष्टम भाव में युति होगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को कुछ मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा धन संबंधी समस्याएं या फिर हानि हो सकती है। इसलिए पैसों के खर्च को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।

मकर राशिफल 2026: 10 बड़ी भविष्यवाणियां और घटनाएं

घटना क्रमसमय अवधिज्योतिषीय योग/घटनासंभावित प्रभाव और फल
पहली16 जनवरी सेचतुर्ग्रही राजयोग (लग्न भाव)नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता, आकस्मिक धन लाभ और जीवन में खुशियां।
दूसरी16 जनवरी – 23 फरवरीउच्च का मंगल (मकर राशि)प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में लाभ, डूबे धन की प्राप्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि।
तीसरी23 फरवरी- 2 अप्रैलअंगारक योग (सावधानी!)क्रोध में वृद्धि, वाद-विवाद संभव। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
चौथी14 मई – 2 जूनलक्ष्मी नारायण योगआकस्मिक धन लाभ, विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता और मनोकामना पूर्ति।
पांचवीं15 मई – 15 जूनगुरु आदित्य राजयोगछात्रों के लिए सुनहरा समय, नौकरी में पदोन्नति (Promotion) के प्रबल योग।
छठी8 जून – 18 अक्टूबरगुरु-शुक्र की युतिभाग्य का पूरा साथ, व्यापार में साझेदारी से बड़ा लाभ मिलने के संकेत।
सातवीं2 सितंबर – 22 नवंबरशुक्र का नवम भाव गोचरनई नौकरी के अवसर, अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव और आर्थिक मजबूती।
आठवीं12 नवंबर सेमंगल-केतु युति (अष्टम भाव)स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, धन हानि की आशंका, खर्चों पर नियंत्रण रखें।
नौवीं16 नवंबर – 16 दिसंबरसूर्य-मंगल परिवर्तन योगविदेश जाने के अवसर, कड़ी मेहनत का पूरा परिणाम और करियर में ग्रोथ।
दसवींदिसंबर मध्यसूर्य-गुरु परिवर्तन योगसमाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, उच्च अधिकारियों से सहयोग।

आठवीं घटना- राहु की दृष्टि

ये घटना 2 सितंबर से 22 नवंबर तक रहेगा। इस अवधि में तुला राशि में शुक्र रहेंगे। इस अवधि में शुक्र नवम भाव में रहेंगे। जिसके कारण आपको किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी हो सकती है। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। कार्यस्थल में चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। इसके अलावा अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। आर्थिक स्थिति भी अच्छे रहने वाली है। अध्यात्म की ओर भी झुकाव होगा।

नौवीं घटना-सूर्य-मंगल का परिवर्तन योग

सूर्य और मंगल एक-दूसरे की राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे परिवर्तन राजयोग का निर्माण होगा। ये योग 16 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच होगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी काफी लाभ मिल सकता है। विदेश से संबंधित अवसर भी प्राप्त होंगे। आपके द्वारा किसी काम में की जा रही मेहनत का फल इस अवधि में मिल सकता है।

दसवीं घटना- सूर्य- गुरु का परिवर्तन योग

दसवीं और सबसे आखिरी घटना की बात करें, तो इस दिसंबर के मध्य में सूर्य जब सूर्य धनु और गुरु सिंह राशि में होंगे। ऐसे में सूर्य-गुरु का परिवर्तन योग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राशि के द्वादश भाव में दोनों ग्रहों की युति होगी। समाज में मान-सम्मान की तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। प्रशासन और उच्च पदस्थ अधिकारियों को काफी सफलता हासिल हो सकती है।

नए साल 2026 में मकर राशि के जातक करें ये उपाय

शनि मंत्र: ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का नियमित जाप करें।
राहु शांति: पक्षियों को सात अनाज (सप्तधान्य) खिलाएं। इसके अलावा शाम को राहु के मंत्र का जाप करें।
गुरु कृपा: गुरुवार के दिन माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगाएं। पीली चीजों का सेवन करने से लेकर वस्त्र धारण करें।

फरवरी माह कई राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। इस माह शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र भी राशि परिवर्तन करने वाले है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में पड़ेगा। लेकिन फरवरी माह इन 5 राशियों के लिए सबसे ज्यादा लकी साबित हो सकता है। जानें फरवरी माह का लकी राशिफल

साल 2026 का वार्षिक राशिफल (Horoscope 2026)

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026
सिंह वार्षिक राशिफल 2026कन्या वार्षिक राशिफल 2026
तुला वार्षिक राशिफलवृश्चिक वार्षिक राशिफल 2026
धनु वार्षिक राशिफल 2026मकर वार्षिक राशिफल 2026
कुंभ वार्षिक राशिफल 2026मीन वार्षिक राशिफल 2026

डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।