Mahashivratri 2025 Upay: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व बहुत खास माना जाता है। पंचांग के अनुसार, सालभर में कुल 12 शिवरात्रियां आती हैं, लेकिन फाल्गुन महीने में आने वाली महाशिवरात्रि का महत्व सबसे ज्यादा होता है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और सच्चे मन से पूजा करने से शिव जी की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं, इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे इस दिन किए गए उपायों का फल कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन ये उपाय जरूर करें। तो चलिए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में…
महाशिवरात्रि पर किए जाने वाले खास उपाय (Mahashivratri 2025 Upay in Hindi)
काली मिर्च और काले तिल का उपाय
अगर आपकी कोई खास इच्छा है, तो महाशिवरात्रि के दिन 7 काले तिल और 1 काली मिर्च अपनी हथेली पर लेकर मन ही मन अपनी मनोकामना कहें और फिर इसे शिवलिंग पर चढ़ा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
शिवलिंग पर अर्पित करें बेर
भगवान शिव को बेर का फल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार के सदस्य बीमारियों से दूर रहते हैं। ऐसे में आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेर जरूर अर्पित करें।
बेलपत्र के नीचे दीपक जलाएं
भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं और घर में खुशहाली आती है।
धतूरा अर्पित करें
भगवान शिव को धतूरा बेहद पसंद है। ऐसे में ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन 7 धतूरा लकर उनमें से एक पर मौली लपेट दें और बाकी धतूरों पर हल्दी लगाकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है।
अन्य धर्म समाचार के लिए यहां क्लिक करें
भस्म चढ़ाएं
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भस्म चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। भगवान शिव स्वयं भस्मधारी हैं, इसलिए इस दिन भस्म अर्पित करने से वह बेहद प्रसन्न होते हैं और धन-संपत्ति के साथ-साथ सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
बेलपत्र
महाशिवरात्रि के दिन 11, 21 या 101 बेलपत्र लेकर उनपर चंदन से ‘ऊँ नमः शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
