Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव की भक्ति और आराधना के लिए बहुत खास माना जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था। यानी कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसी मान्यता है कि जो भी जातक इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना भगवान शिव का अभिषेक करता है, तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। वहीं, ज्योतिष की मानें तो अगर आप इस दिन अपनी राशि के अनुसार, शिव-पार्वती की पूजा करते हैं तो इससे भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है। आइए जानते हैं…

मेष राशि

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के खास मौके पर मेष राशि वाले जातक गुड़ के जल से अभिषेक करें और लाल पेड़ा, लाल चंदन व कनेर के फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

वृषभ राशि

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के खास मौके पर वृषभ राशि वाले जातक दही से शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके साथ ही, शिवलिंग पर शक्कर, चावल, सफेद चंदन और सफेद फूल चढ़ाएं।

मिथुन राशि

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के खास मौके पर मिथुन राशि वाले जातक गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही, मूंग, दूब और कुशा अर्पित करें।

कर्क राशि

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के खास मौके पर कर्क राशि वाले जातक घी से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिवलिंग पर चावल, कच्चा दूध, पुष्प चढ़ाएं। ऐसा करने से बिजनेस में लाभ मिलता है।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातक इस दिन गुड़ के जल से अभिषेक करें। इससे भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातक गन्ने के रस से अभिषेक करें और शिवलिंग पर भांग, दूब, मूंग और पान अर्पित करें। ऐसा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

तुला राशि

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के खास मौके पर तुला राशि वाले जातक सुगंधित तेल या इत्र से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही, दही, शहद, श्रीखंड और सफेद फूल अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलेगा।

वृश्चिक राशि

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के खास मौके पर वृश्चिक राशि वाले जातक पंचामृत से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातक इस दिन हल्दी मिले दूध से अभिषेक करें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर से गरीबी दूर होती है और धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातक नारियल पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे जीवन की मुश्किलें आसान हो जाती हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातक तिल के तेल से अभिषेक करें। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर ऐसा करने से आपको भी धन की प्राप्ति होती है।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातक केसरयुक्त दूध से अभिषेक करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।