Mahashivratri 2024 Upay: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। हर मास की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। साल में पड़ने वाली 12 शिवरात्रि में से माघ मास में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का मंगल विवाह हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार,फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन खास उपायों को करना चाहिए। इससे आपको कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होगी।
बता दें कि इस साल महाशिवरात्रि पर शिव योग के साथ सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस खास योग पर इन उपायों को करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं शिव पुराण के अनुसार जानें इन खास उपायों के बारे में…
काली मिर्च और काली तिल के उपाय
महाशिवरात्रि के दिन 7 काली तिल और एक काली मिर्च हथेली में लेकर अपनी कामना कहते हुए शिवलिंग में चढ़ा दें। ऐसा करने से शिव जी अति प्रसन्न होंगे और जल्द ही आपकी कामना पूरी कर देंगे।
चढ़ाएं बेर
महाशिवरात्रि के दिन एक बेर लेकर भगवान शिव को चढ़ा दें। ऐसा करने से घर में रहने वाले सभी सदस्य हर बीमारी से मुक्ति मिल जाती है अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।
बेलपत्र के नीचे जलाएं दीपक
शिव जी ने स्वयं कहा है कि जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन मेरे समक्ष दीपक जलाएंगा और इसके साथ ही बेलपत्र के बेल के नीचे घी का दीपक जलाएंगा। उसके ऊपर मेरी कृपा हमेशा बनी रहेगी। इसलिए इस दिन बेलपत्र के नीचे घी का दीपक अवश्य जलाएं। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
धतूरा चढ़ाएं
महाशिवरात्रि को 7 धतूरा लें और एक धतूरे में चंद्रमौली भगवान का ध्यान करते हुए मौली लपेट दें और अन्य धतूरा में हल्दी लगाकर शिवलिंग पर विधिवत चढाएं।
चढ़ाएं भस्म
महारात्रि के दिन शिवलिंग में भस्म चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन बाबा को भस्म चढ़ाने से वह अति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि, धन-संपदा का आशीर्वाद देते हैं।
बेलपत्र चढ़ाएं
महाशिवरात्रि के दिन 11, 21 .या फिर 101 बेलपत्र लेकर उसमें चंदन से ऊं नम: शिवाय: लिख लें और फिर श्रद्धा के साथ शिवलिंग में चढ़ा दें। ऐसा करने से शिव जी अति प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी इच्छाएं पूरी होती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।