Mahakumbh: इस समय प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पूरे जोश और भक्ति के साथ चल रहा है। हर दिन लाखों-करोड़ों में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह नागा साधुओं को देखने और उनका आशीर्वाद पाने को लेकर रहता है। कुंभ के अलावा नागा साधु इतने बड़े समूह में और कहीं नहीं दिखते, इसलिए लोग उनसे मिलने के लिए खास इंतजार करते हैं। अब सवाल यह है कि नागा साधु इस महाकुंभ में कब तक रहेंगे और इसके बाद अगली बार कब एक साथ दिखेंगे? तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि महाकुंभ 2025 में नागा साधु कब तक रहेंगे साथ ही जानिए इसके बाद कब दिखाई देंगे।

नागा साधुओं का महाकुंभ से रिश्ता

नागा साधु सांसारिक सुख-सुविधाओं को छोड़कर पूरी तरह साधना में लीन रहते हैं। वे जंगलों, पहाड़ों और आश्रमों में तपस्या करते हैं और केवल कुंभ के दौरान ही इतने बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से आते हैं। महाकुंभ 2025 में भी हजारों नागा साधु पहले ही प्रयागराज पहुंच चुके थे और उन्होंने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पहला अमृत स्नान किया था। इसके बाद दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को किया गया। अब महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचंमी के दिन किया जाएगा। इसके अलावा फरवरी में माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि का दिन भी स्नान के लिए बेहद पवित्र माना जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में नागा साधु एक साथ एकत्रित होते हैं।

नागा साधु कब तक रहेंगे?

इस महाकुंभ में नागा साधु तीन अमृत स्नान के लिए आए थे। पहला स्नान 14 जनवरी को हुआ, दूसरा 29 जनवरी को और तीसरा और आखिरी अमृत स्नान 3 फरवरी को होगा। इसके बाद नागा साधु धीरे-धीरे वापस लौटने लगेंगे।

3 फरवरी के बाद क्या होगा?

बसंत पंचमी के स्नान के बाद नागा साधु प्रयागराज छोड़ देंगे। कुछ अपने अखाड़ों में लौट जाएंगे, तो कुछ हिमालय या अन्य जगहों पर तपस्या करने निकल पड़ेंगे। इसलिए अगर कोई नागा साधुओं के दर्शन करना चाहता है, तो उसके पास 3 फरवरी तक का ही समय है।

फिर कब दिखेंगे नागा साधु?

अगर आप नागा साधुओं को दोबारा इतने बड़े समूह में देखना चाहते हैं, तो अगला मौका 2027 में नासिक कुंभ मेले में मिलेगा। नासिक में गोदावरी नदी के किनारे यह कुंभ आयोजित होगा और वहां फिर से हजारों नागा साधु एक साथ जुटेंगे। इसका मतलब है कि महाकुंभ 2025 के बाद, नागा साधु तीन साल तक सार्वजनिक रूप से इतनी बड़ी संख्या में नहीं दिखेंगे।

वैदिक ज्योतिष अनुसार बसंत पंचमी से पहले शुक्र, बुध, शनि, गुरु और सूर्य जैसे ग्रहों की चाल में बदलाव होगा, जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।