Mahakumbh 2025: आज यानी 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो चुका है। इस विशाल मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु, साधु-संत डुबकी लगाने के लिए पवित्र घाटों पर पहुंचते हैं। इस बार भी महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। ज्योतिष के अनुसार, इस बार का महाकुंभ बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि 144 साल बाद महाकुंभ पर दुर्लभ संयोग का निर्माण हुआ है। ऐसे में इस दौरान स्नान-दान करने से कई गुणा अधिक लाभ मिल सकता है। यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है, जिसे त्रिवेणी कहा जाता है। यही संगम इसे खास बनाता है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो वहां के कुछ पवित्र घाटों पर स्नान जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी पापों से छुटकारा मिल सकता है और घर में सुख-शांति आती है। इसके साथ ही घर के ग्रह दोष दूर होते हैं। तो चलिए जानते हैं इन घाटों के बारे में।
संगम घाट (Sangam Ghat)
संगम घाट महाकुंभ का सबसे मुख्य और पवित्र घाट है। यहां तीन नदियां मिलती हैं—गंगा, यमुना और सरस्वती। कहा जाता है कि इस घाट पर स्नान करने से सारे पाप मिट जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाकुंभ के दौरान इस घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी देखने को मिलती है।
केदार घाट (Kedar Ghat)
केदार घाट भगवान शिव को समर्पित है। यहां लोग स्नान करके भोलेनाथ की पूजा करते हैं। इस घाट का माहौल भक्तिमय होता है और शिवभक्तों की भीड़ इसे खास बनाती है।
हांडी फोड़ घाट (Handi Fod Ghat)
हांडी फोड़ घाट प्रयागराज के प्राचीन घाटों में से एक है। इसे खासतौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। यहां की शांत लहरें और खूबसूरत नजारे लोगों को आकर्षित करते हैं।
दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat)
इस घाट का नाम सुनते ही पौराणिक कथाएं याद आ जाती हैं। कहा जाता है कि यहां भगवान ब्रह्मा ने 10 अश्वमेध यज्ञ किए थे। इस वजह से इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है। महाकुंभ के दौरान यहां गंगा आरती और पूजा होती है, जो देखने लायक होती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।