Maa Laxmi: मां लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, तो उसके घर में सुख-शांति, खुशहाली के साथ धन की कमी नहीं होती है। इसलिए कहा जाता है धन दौलत कमाने के साथ मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि होना बहुत ही जरूरत है। क्योंकि मां लक्ष्मी की कृपा होने के बाद ही बरकत होती है। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अधिकतर लोग अपनाते हैं, लेकिन इस बात से अंजान होते हैं कि मां लक्ष्मी आने से पहले कुछ संकेत देती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी आने से पहले किसी न किसी तरह से संकेत जरूर देती हैं। जानिए किन संकेतों का मतलब होता है कि आने वाले समय पर व्यक्ति को धन लाभ के साथ-साथ सुख-समृद्धि मिलेगी।
मां लक्ष्मी आने से पहले देती हैं ये संकेत
उल्लू का दिखना
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। ऐसे में अगर अचानक से आपको उल्लू नजर आ जाए, तो यह शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि जल्द ही धन लाभ के साथ खुशहाली आने वाली है।
झाड़ू लगाते देखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब आप सुबह उठे और आपको कोई झाड़ू लगाता हुए दिखें, तो यह भी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।
किसी व्यक्ति को झाड़ू लगाते हुए देखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके घर मां लक्ष्मी का वास होने वाला है और दरिद्रता से छुटकारा मिलने वाला है।
घर में चिड़िया का घोंसला होना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कबूतर को छोड़कर कोई चिड़िया आपके घर में घोंसला बना लें और अंडे दें, तो यह काफी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में आय के नए स्तोत्र खुलने वाले हैं।
काली चीटियां निकलना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर के मुख्य द्वार में काली चींटियों का झुंड दिखाई दें, तो यह भी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि ये मां लक्ष्मी के आने का एक संकेत हो सकता है।
गन्ना
माना जाता है कि गन्ना भगवान गणेश को अति प्रिय है। उन्हें चढ़ाने से मां लक्ष्मी भी अति प्रिय होती है। ऐसे में कोई व्यक्ति गन्ना लेकर आए या फिर आपका गन्ना खाने का मन करें, तो इसे भी धन आगमन का एक संकेत माना जाता है।