Lucky Numerology 2025: नया वर्ष जल्द शुरू होने वाला है। अंक शास्त्र के हिसाब से यह साल कई लोगों के लिए बेहद भाग्यशाली साबित हो सकता है। इन मूलांक वाले जातकों की किस्मत इस वर्ष चमक उठेगी। इसके साथ ही इन्हें हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलने के योग हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में अंकों का योग 9 है और 9 के स्वामी मंगल ग्रह है। ऐसे में मंगल का असर साल 2025 पर रहेगा, जिससे कुछ मूलांक वाले जातकों के जीवन में अच्छे बदलाव आ सकते हैं। इनके लिए वर्ष 2025 काफी शुभ साबित होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह मूलांक कौन सी हैं, जिनके लिए साल 2025 खास होने वाला है।
मूलांक 4 (Mulank 4)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 वाले जातकों के लिए साल 2025 खुशियां लेकर आएगा। बता दें कि जिनका जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 4 होता है। नया वर्ष इनके लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार 4 का संबंध राहु से है, जिससे कभी-कभी इनकी जिंदगी में उलझनें आती हैं। लेकिन 2025 में इन लोगों को सफलता मिलेगी। बिजनेस की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह साल लकी रहेगा। नए साल में उन्हें अपने सपने पूरे करने का मौका मिल सकता है। घर-परिवार और जीवनसाथी के साथ खुशियों के पल बिताएंगे।
मूलांक 6 (Mulank 6)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 6 वाले जातकों के लिए भी नया साल भाग्यशाली साबित होगा। बता दें कि जिनका जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 होता है। नया साल इनके लिए शुभ साबित होगा। ज्योतिष के अनुसार 6 के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और शुक्र में आकर्षण शक्ति होती है। ऐसे में इस साल इन लोगों को अपनी पहचान बनाने का मौका मिल सकता है। सुख-सुविधाओं के मामले में भी वे आगे बढ़ सकते हैं। इस साल इन्हें नया घर या कार खरीदने का भी मौका मिल सकता है। हालांकि, रिश्तों में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है, लेकिन अंत में सब कुछ ठीक होगा।
मूलांक 8 (Mulank 8)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 8 वाले जातकों के लिए नया साल तरक्की लेकर आएगा। बता दें कि जिनका जन्म किसी भी महीने के 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होता है। ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं। ऐसे में शनि के प्रभाव से इस साल ये लोग अपने अधूरे काम पूरे कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। बस धैर्य बनाए रखें, सफलता जरूर मिलेगी। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।
मूलांक 9 (Mulank 9)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिनका जन्म किसी भी महीने के 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होता है। नया साल मूलांक 9 वाले जातकों के लिए शानदार साबित होगा। 9 के स्वामी ग्रह मंगल माने जाते हैं, जो साहस और ताकत के कारक होते हैं। ऐसे में इस साल इन लोगों के पुराने अधूरे काम पूरे होंगे। काम में सफलता मिलेगी। नौकरी या बिजनेस दोनों में अच्छा समय होगा। घर-परिवार में भी खुशहाली आएगी। धन लाभ होगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।