Love Horoscope Today 02 March 2020: मार्च महीने का दूसरा दिन और हफ्ते का पहला दिन सोमवार कई राशियों की लव लाइफ के लिए खास रहने के आसार हैं। मिथुन और मीन वाले प्यार का इजहार कर सकते हैं। तो वहीं मकर राशि वालों को प्रेम विवाह करने में परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है। इसी तरह कर्क राशि वालों के लिए भी प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं। जानिए अपना लव राशिफल…

मेष: आज आप लंबे समय से चले आ रहे विवादों का अंत करने की सोचेंगे। अपने लव रिलेशन को बेहतर बनाने के लिए आप भरपूर प्रयास करेंगे। शादीशुदा जातकों की लव लाइफ भी पहले से बेहतर होगी।

वृष: इस राशि के जातक पार्टनर को कोई खास गिफ्ट देने की सोच सकते हैं। आपका ज्यादा से ज्यादा समय साथी के साथ व्यतीत होगा। प्यार की तलाश कर रहे जातकों के हाथ निराशा लग सकती है।

मिथुन: प्यार का इजहार करने के लिए आज का दिन खास रहेगा। प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे की जरूरतों का ख्याल रखने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य की योजनाओं पर काम कर सकते हैं।

कर्क: प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं। परिवार वालों का लव लाइफ में साथ मिलेगा। शादी के लिए प्रपोज करने के लिए दिन अच्छा रहेगा।

सिंह: किसी न किसी कारण पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है। इसलिए शांत रहने की कोशिश करें। हो सके तो आज साथी से दूर रहें। ताकि विवादों का सामना न करना पड़े।

कन्या: आज आप अपने रिश्ते में विश्वास की कमी होती देखेंगे। जिस कारण आप घुटन महसूस करेंगे। लेकिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें।

तुला: बिगड़े हुए प्रेम संबंध सुधरने के लिए तैयार हैं। साथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करेंगे तो प्रेम संबंध काफी मजबूत ह पायेंगे।

वृश्चिक: इस राशि के जातक अपने पार्टनर को किसी खास जगह पर ले जा सकते हैं। लेकिन सबकुछ अच्छा रहने के बाद भी कुछ न कुछ अनबन होती रहेगी। बस वाणी पर संयम रखें।

धनु: आज आपको अपने पार्टनर पर बेशूमार प्यार आयेगा। जिस वजह से आपकी लव लाइफ बेहतर होगी। किसी दोस्त के साथ मिलकर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करने की सोच सकते हैं।

मकर: प्रेम विवाह के इच्छुक जातकों का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है। परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा। मानसिक तनाव कम होंगे। घर में नया मेहमान आ सकता है। दिन रोमांटिक है।

कुंभ: ऑफिस में बढ़ते काम के प्रेशर से आप अपनी लव लाइफ खराब कर सकते हैं। पार्टनर की छोटी मोटी बातों को लेकर आप काफी इरिटेट होने वाले हैं। कोशश करें बाहर की लाइफ को बाहर ही रखें।

मीन: प्यार का इजहार करने के लिए दिन उत्तम है। लेकिन पुराने लव रिलेशन के लिए समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है।