Sash And Budhaditya Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि कर्मफल दाता शनि देव ने 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। जिससे शश महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है, तो वहीं सूर्य देव और बुध ग्रह अभी वृष राशि में संचरण कर रहे हैं। जिससे बुधादित्य राजयोग बन रहा है। वहीं आपको बता दें कि बुधादित्य राजयोग और शश राजयोग एक साथ बन रहे हैं। जिससे कुछ राशियों को राजनीति में सफलता मिल सकती है। साथ ही इन चुनाव में जीत के साथ इन लोगों को पद की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुधादित्य और शश राजयोग का बनना कुंभ राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शश महापुरुष राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बन रहा है, तो वहीं बुधादित्य राजयोग आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। साथ ही आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं जो लोग राजनीति से जुडे हुए हैं, उनको इस समय सफलता मिल सकती है। इस समय आपको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आप कोई वाहन और प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग और शश राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शश राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर तो वहीं बुधादित्य राजयोग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी। वहीं अगर आपका करियर राजनीति से जुड़ा हुआ है तो आपकी उसमें अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं आप इस अवधि में चुनाव जीत सकते हैं। साथ ही इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
शश और बुधादित्य राजयोग का बनना वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शश राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर तो वहीं बुधादित्य राजयोग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम स्थान पर बन रहा है। इसलिए इस दौरान आपके मान- सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं तो आपको उसमें अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं आप अगर चुनाव लड़ रहे हैं तो उसमें आपको विजय मिल सकती है। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।