आज यानि सोमवार को ईद मनाई जा रही है। मुस्लिम समाज के लोग इस त्यौहार को बड़ी-धाम से मनाते हैं। इस पाक त्यौहार के मौके पर हर कोई अपने सगे-संबंधियों को मैसेज भेजकर मुबारक बात देना चाहता है। इस्लामिक कैलेण्डर के अनुसार एक साल में दो ईद आती हैं, ईद-उल-जुहा और ईद-उल-फितर। ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। वहीं ईद-उल-जुहा को बकरीद के नाम से जाना जाता है। रमजान के 30वें रोजे के चांद को देखकर मीठी ईद या ईद-उल-फितर मनाई जाती है। ईद को रमजान महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है। आज हम आपके लिए लाए हैं ईद कुछ खास मैसेज, जिन्हें भेजकर आप अपने सगे-संबंधियों को दे सकते हो। सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल,चारों तरफ फैसाओं खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।। इतने दिन जो तूने खुदा की इबादत की है, खुदा ने भी आज तुझपे जमकर रहमतें की हैं, देने के लिए तुझे खुशियां इस जहान की, ईद की आज ये मुबारक घडी आयी है।।
पानी झलकता है,
फूल महकता है,
और हमारा दिल तडपता है,
आपको ईद मुबारक कहने के लिये।।
कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बनाता।।
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।।
सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो
आपको ईद का त्यौहार।
ईद मुबारक।।
दिए जलते और जगमगाते रहें, हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो।

