Libra Horoscope October To December 2025: तुला राशि के जातकों के लिए अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का समय कई मायनों में खास हो सकता है। साल के आरंभ में इस राशि के जातकों को कई परेशानियों का सामना पड़ा था। दरअसल, तुला राशि के जातकों के जीवन में 17 जनवरी 2023 से लेकर 29 मार्च 2025 तक शनि की पनौती चल रही थी। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई तरह के कष्ट से लेकर हर काम में विघ्न का सामना करना पड़ा होगा। वर्ष 2025 के नौ महीने बीत चुके हैं और अब शेष तीन महीनों का राशिफल बता रहे हैं। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहा। लेकिन अब स्थितियों में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव होने जा रहा है। पिछले नौ महीनों की कठिनाइयों के बाद अब सुखद परिणाम प्राप्त होने का समय आ गया है। यह विश्लेषण आपकी चंद्र राशि के आधार पर किया गया है। आइए जानते हैं कि अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक कैसा बीतेगा तुला राशि के जातकों का समय…

तुला लग्न के स्वामी शुक्र वर्तमान में एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। लग्न में मंगल और बुध, पंचम भाव में राहु, छठे भाव में शनि और सप्तम भाव में गुरु स्थित हैं।18 अक्टूबर को गुरु देव दशम भाव में प्रवेश करेंगे, जो करियर और प्रोफेशन के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। यह गोचर भाग्य से कर्म भाव की ओर होगा, जिससे आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे। 11 नवंबर को गुरु वक्री होकर भाग्य भाव का भी फल देंगे, और 4 दिसंबर को मिथुन राशि में लौट आएंगे। इस अवधि में गुरु का प्रभाव कर्म और भाग्य दोनों पर रहेगा, जिससे कार्यों में सफलता के अवसर बढ़ेंगे।

100 साल बाद कर्मफल दाता शनि पर पड़ रही गुरु की दिव्य दृष्टि, दिवाली पर इन राशियों का शुरू हो सकता है अच्छा समय, अप्रत्याशित धन लाभ के योग

शनि देव, जो 3 अक्टूबर को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं, अब गुरु के प्रभाव में रहेंगे। इससे शनि के नकारात्मक प्रभावों में कमी आएगी और सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे। शनि छठे भाव में हैं, जो नौकरी और सेवा का भाव है। इस स्थिति में शनि का गोचर आपके करियर को स्थिरता और सम्मान देगा। जब शनि (कर्म के कारक) और गुरु (भाग्य के कारक) एक साथ सक्रिय हों, तो कर्म में भाग्य का साथ मिलता है। शनि चौथे भाव के स्वामी होने से भूमि, भवन और प्रॉपर्टी से संबंधित रुके हुए कार्य अब गति पकड़ेंगे। पंचम भाव के सक्रिय होने से शिक्षा, संतान और प्रेम संबंधों से जुड़े मामलों में भी शुभ परिणाम मिलेंगे।

18 अक्टूबर के बाद गुरु के दशम भाव में आने से आपके प्रयासों का फल मिलने लगेगा। आईटी, मीडिया, कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल रहेगा। 2 नवंबर को शुक्र अपनी ही राशि तुला में प्रवेश करेंगे और मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे, जो विवाह, दांपत्य जीवन, व्यापार और संबंधों के लिए अत्यंत शुभ है। 26 नवंबर को शुक्र धन भाव में पहुंचकर अचानक धन लाभ या पैतृक संपत्ति से लाभ के योग बना रहे हैं।

17 अक्टूबर को सूर्य लग्न में प्रवेश करेंगे, लेकिन नीच स्थिति में रहेंगे, इसलिए इस समय वाणी और व्यवहार में संयम आवश्यक है। 16 नवंबर को सूर्य धन भाव में जाकर महाधनी योग बनाएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 27 अक्टूबर को मंगल दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। यह धन और व्यापार के लिए शुभ रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य और वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा।

अक्टूबर से दिसंबर 2025 का समय तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिवर्तन, आर्थिक उन्नति और करियर ग्रोथ का संकेत देता है। शनि और गुरु के अनुकूल प्रभाव से भाग्य और कर्म दोनों का संतुलन बनेगा। पिछले नौ महीनों की चुनौतियों के बाद अब सफलता, सम्मान और स्थिरता का समय आने वाला है।

दिवाली के बाद नवबंर माह में ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करके वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में मीन राशि में विराजमान शनि के साथ संयोग करके नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे। इस राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियोें के बारे में

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।