Leo Horoscope July To December 2025: सिंह राशि के जातकों के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर माह काफी खास होने वाला है। साल के आरंभ में सिंह राशि के जातकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस राशि के जातकों को परिवारिक, संतान संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा और शारीरिक और मानसिक समस्याएं उतप्नन हुई। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ने से लेकर नौकरी, बिजनेस की चिंता खाती रही और ऐसे ही अभी तक संघर्ष करते रहें। शनि ने जैसे ही मीन राशि में प्रवेश किया, तो इस राशि में कंटक शनि की ढैया आरंभ हो गई। लेकिन इस राशि में शनि के विपरीत राजयोग बनाने से ढैया का दुष्प्रभाव काफी हो गया है। यह विश्लेषण आपकी चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। हालांकि सिंह लग्न वाले लोगों के लिए भी ये राशिफल खास हो सकता है। आइए जानते हैं सिंह राशि के जातकों के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर तक का समय कैसे बीतेगा…
सिंह राशि में जुलाई से लेकर दिसंबर तक के ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो आपके लग्न में केतु, सातवां भाव में राहु , आठवें में शनि और लाभ के भाव में देवगुरु बृहस्पकि विराजमान रहेंगे। अब यह चारों ही ग्रह अस्थायित्व को प्राप्त कर चुके हैं। हालांकि थोड़े समय के लिए गुरु कर्क राशि में चले जाएंगे लेकिन पुनः मिथुन में ही आ जाएंगे। इसके साथ ही अन्य ग्रह समय-समय पर अपनी स्थिति में बदलाव करते रहेंगे, जिससे उनका असर अलग-अलग पड़ता रहेगा।
सिंह राशि के जातकों के लिए जनवरी 2025 की शुरुआत ठीक-ठाक हुई थी। लेकिन फरवरी माह में सूर्य और शनि की युति सातवें भाव में बनी रही। ज्योतिष शास्त्र में दोनों ग्रहों को एक-दूसरे का प्रबल शत्रु माना जाता है। ऐसे में दोनों ही ग्रह पीड़ित रहें। जब दोनों ही पीड़ित हुए तो सबसे बड़ी पीड़ा आपके लग्न भाव यानी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको मानसिक, शारीरिक रूप से क परेशानियों का सामना करना पड़ा। 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच में अचानक से आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब हुआ होगा। दूसरी बात, बिजनेस में भी अप डाउन की स्थिति बनी होगी और शनि की दृष्टि भाग्य भाव पर पड़ रही थी। इस समय भाग्य का जो साथ मिलना चाहिए था, वह तो आपको मिला ही नहीं होगा। शनि छठे भाव के स्वामी थे तो आपके जीवन में संघर्ष बढ़ गए होंगे, चुनौतियां बढ़ गई होंगी। कार्यक्षेत्र में नए-नए चैलेंजेस आपके सामने आए होंगे। हो सकता है कि स्वास्थ्य भी खराब हुआ हो और बिना वजह की शत्रुता भी बढ़ी हो। शनि की दृष्टि कुंडली के चौथे भाव पर पड़ रही थी और यहां पर आपके परिवार के लोगों के साथ रिलेशन खराब हुए होंगे या फिर प्रॉपर्टी को लेकर कोई समस्या आपके साथ आई होगी। यह सब 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच में आपके साथ हुआ होगा।
14 मार्च को सूर्य राशि परिवर्तन करके सातवें भाव से हट गए, लेकिन 29 मार्च को एक और बड़ा दुर्योग बना जिसे पिशाच योग कहते हैं। 29 मार्च को जब शनि राशि परिवर्तन करके आपके आठवें भाव में आए, तो राहु पहले से ही इस भाव में विराजमान थे। ऐसे में आठवें भाव में पिशाच योग का बनना आपको कई क्षेत्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेकार के खर्चों से परेशान रहने से लेकर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा। 18 मई को राहु राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में प्रवेश कर गए, जिससे आपको काफी राहत मिली होगी।
मंगल की बात करें, तो आपके 12वें भाव में नीच की राशि कर्क में गोचर किया। मंगल आपके लिए योगकारक होते हैं, लेकिन अगर योगकारक ग्रह नीच की राशि में गोचर करने जाएं और वह भी 12वें भाव में तो फिर वह अच्छे फल तो देने से रहा और 20 अक्टूबर के बाद से ही आपके जीवन में समस्याओं की बाढ़ सी लगनी शुरू हो गई होगी। फिलहाल मंगल सिंह, कन्या आदि राशियों में भ्रमण करेंगे। आप चाहे तो शेयर , गोल्ड में या किसी और चीज में निवेश कर सकते हैं। इससे आपको लाभ मिल सकता है। लेकिन ज्यादातर के साथ स्थिति यही रही होगी कि खर्चे इतने बढ़ें होंगे कि आपको कर्ज लेने की स्थिति से गुजरना पड़ा होगा।मंगल भाग्य के स्वामी थे तो भाग्य का भी जो साथ मिलना चाहिए था, वह आपको नहीं मिल पाया। और मंगल चौथे भाव के स्वामी थे तो यहां भी आपके लिए परिवार में तनाव की स्थिति और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की स्थितियां बनी होंगी।
अब जानते हैं सिंह राशि के जातकों को साल 2025 में कब राहत मिल सकती है। बता दें कि शनि आपकी राशि के आठवें भाव में ढाई वर्ष तक रहेंगे। विपरीत राजयोग बनने से आपको धीरे-धीरे अच्छा फल देंगे। राहु भी लग्न, धन और पराक्रम के भाव को देखेंगे, जिससे आपको अच्छा फल प्रदान करेंगे। आपकी इनकम में धीरे-धीरे वृद्धि करेंगे। देवताओं के गुरु लाभ के भाव में बैठे हैं। गुरु की दृष्टि राहु पर, राहु की दृष्टि गुरु पर पड़ेगी। ऐसे में गुरु की दृष्टि राहु पर पड़ने से राहु पर नियंत्रण रहेगा, राहु आपके लिए खराब फल नहीं दे पाएंगे।
सिंह राशि के लिए इस समय जो सबसे अच्छी बात बन रही है आने वाले ढाई वर्षों के लिए वह यह है कि शनि आपके लिए भले ही योगकारक नहीं हैं लेकिन शनि आपकी कुंडली में विपरीत राजयोग बना रहे हैं और शनि कर्म के और लाभ के कारक होते हैं, तो ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर, प्रोफेशन में लाभ मिलेगा। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। इसके साथ ही सफलता के मार्गी में चलते रहेंगे।
सबसे बड़ा आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव जब देखने को मिलेगा जब मंगल ने राशि परिवर्तन किया। सात महीने के बाद मंगल राशि परिवर्तन करेंगे। 7 जून को मंगल आपके लग्न के भाव में आ जाएंगे। यहीं से आपके जीवन में एक नई शुरुआत होगी, एक नई सुबह की शुरुआत होगी। स्वास्थ्य भी धीरे-धीरे अच्छा हो सकता है। आर्थिक संकट से निजात मिल सकती है।
राहु, शनि और गुरु यह तीनों ही ग्रह ऐसे हैं जो लंबे समय तक एक राशि में रहेंगे। ऐसे में यह ग्रह धीरे-धीरे आपको फल देते रहेंगे। खुशियां लौटेंगी, समस्याएं दूर होंगी।
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल
मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल | वृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल |
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल | कर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल |
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।