Laxmi Narayan And Malavya Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ योग और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मार्च के महीने में 3 राजयोग बन रहे हैं। ये राजयोगयोग हैं- सूर्य-शुक्र का ‘शुक्रादित्य राजयोग’, सूर्य-बुध का ‘बुधादित्य राजयोग’ और शुक्र-बुध का ‘लक्ष्मी नारायण राजयोग’ हैं। आपको बता दें कि यह राजयोग लगभग 500 साल बाद बन रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण और मालव्य राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बन रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं आपको इस दौरान नौकरी से संबंधित कई नए अवसर मिलेंगे। जो लोग मनोरंजन के उद्योग से जुड़े हैं उन्हें अनुकूल परिणाम मिलेंगे। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
लक्ष्मी नारायण और मालव्य राजयोग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र और बुध आपकी राशि से सुख और वाहन के भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसिलए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके संबंध अपने उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे रहेंगे और आपको लाभ होगा और आपके लिए कारोबार में भी उन्नति हासिल करने के योग बने हैं। वहीं इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही आपके द्वारा लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय आपको कड़ी मेहनत कराएगा। कारोबारी कड़ी मेहनत से ही धन अर्जित करेंगे। आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण और मालव्य राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंंकि बुध और शुक्र आपकी राशि से 11वें स्थान पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय़ में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। नए बिजनेस को शुरू करने का विचार कर सकते हैं। वहीं इस समय निवेश से आपको लाभ होगा। वहीं इस दौरान एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का काम करने वालों को लाभ हो सकता है। साथ ही मानसिक रूप से आप शांति और स्थिर होंगे जिससे समाज में आपका मान सम्मान बढ़ सकता है।