Langoor Mela in Amritsar: पंजाब प्रांत के अमृतसर का नाम लेते ही सबसे पहले गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर दिमाग में आता है। लेकिन क्या आप जानते है कि यहां पर हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर स्थिति है, जहां के दर्शन करने मात्र में शनि दोष से निजात मिल सकती है। इसके साथ ही मान्यता है कि संतान पाने की भी मुराद पूरी हो जाती है। इस हनुमान मंदिर को श्री बड़े हनुमान मंदिर के नाम से जानते हैं। हर साल 10 दिवसीय लंगूर मेला लगता है, जिसमें देश-विदेश से लोग शामिल होते हैं। आइए जानते हैं श्री बड़े हनुमान मंदिर के बारे में सबकुछ।

हर साल लगता है लंगूर मेला

प्रतिवर्ष आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि यानी शारदीय नवरात्रि के साथ लंगूर मेला आरंभ हो जाता है, जो पूरे 10 दिनों तक चलता है। इस साल भी करीब पांच हजार से अधिक बच्चे और युवा लंगूर की वेशभूषा में दो वक्त हनुमान जी के सामने माथा टेकते है।

क्या हैं इस मंदिर की मान्यता?

इस मंदिर में संतान प्राप्ति की मुराद लेकर दंपति आते हैं और संतान होने के बाद अपने बच्चों को लंगूर बनाकर माथा टेकने आते हैं। इस मंदिर का कनेक्शन श्री रामायण काल से माना जाता है। इस मंदिर में हनुमान की बैठा प्रतिमा स्थापित है।

कहा जाता है कि यह मूर्ति स्वयं हनुमान जी ने बनाई है। इसी जगह पर भगवान श्री राम के पत्र लव-कुश से हनुमान जी को वट वृक्ष से बांध दिया था। यह वृक्ष आज भी मंदिर परिसर पर स्थित है। जब हनुमान जी बंधन से मुक्त हुए थे, तब भगवान श्री राम से उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि जहां पर उनकी संतान का मिलन हुआ है। वहां पर जो भी व्यक्ति संतान प्राप्ति की कामना करेगा। वह अवश्य पूरी होगी। संतान होने के बाद बच्चे को लंगूर बनाकर इस जगह माथा टेकने आना होगा।

10 दिनों तक यहां पर रहते हैं बच्चे

यहां पर बच्चे अपने माता-पिता के साथ आती हैं और पूरे 10 दिनों तक रहते हैं। इस दौरान वह रोजाना भगवान हनुमान के सामने माथा टेकने जाते हैं। यह मेला दशहरे के अगले दिन समाप्त हो जाता है। यह बच्चे जमीन में ही सोते हैं। इसके साथ ही जूते-चप्पल पहनने की मनाही होती है। इसके साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं।

शनि दोष भी होता है दूर

श्री बड़े हनुमान मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करने मात्र से कुंडली में स्थित शनि दोष का प्रभाव भी कम हो जाता है।

संतान प्राप्ति की कामना होती है पूरी

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो लोग संतान प्राप्ति के लिए मन्नत मांगते हैं। उनकी मुराद अवश्य पूरी होती है।