Lal Kitab Remedies For Money: लाल किताब ज्योतिष की पारम्परिक प्राचीनतम विद्या का ग्रंथ है। इस विद्या को पहाड़ी विद्या भी कहा जाता है। साथ ही लाल किताब ज्योतिष का एक ग्रंथ है जिसमें जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं। आपको बता दें कि इस ग्रंथ के पांच भाग हैं जो मुख्य रूप से समकालीन ज्योतिष पर आधारित माने जाते हैं। इसमें नौकरी, स्वास्थ्य, व्यापार, प्रेम और जीवन की अन्य सभी समस्याओं से निपटने के समाधान बताए गए हैं। यहां हम जानेंगे लाल किताब के धन वृद्धि संबंधी उपायों के बारे में…
आर्थिक संकटों से मिल सकती है मुक्ति:
लाल किताब के अनुसार व्यापार में तरक्की नहीं हो रही तो घर के सदस्यों को जमीन पर बैठकर भोजन करना चाहिए। शनिवार के दिन बहते पानी में अखरोट या नारियल प्रवाहित करना चाहिए। इससे आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलने की मान्यता है। साथ ही व्यापार में दिन दूनी रात चौगनी तरक्की होने लगती है।
मां लक्ष्मी के चरणों में रखें ये चीज:
अगर धन में वृद्धि नहीं हो पा रही तो जहां भी आप धन रखते हैं वहां चांदी की गोली या चांदी का हाथी रख दें। इस चीज को तिजोरी या अलमारी में रखने से पहले माता लक्ष्मी के चरणों में रख दें और उनसे धन वृद्धि की कामना करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होना शुरू हो जाएगी।
इस स्त्रोत का करें पाठ:
अगर आपकी आय नहीं बढ़ रही है तो लाल किताब के अनुसार शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के सामने सोने के आभूषण रखें उन पर केसर का तिलक लगाएं। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और हर रोज घर से तिलक लगाकर निकलें। मान्यता है ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं। साथ ही घर के सदस्यों की तरक्की भी होने लगती है। (यह भी पढ़ें)-
कर्ज से मिल सकती है मुक्ति:
अगर कर्ज लगातार बढ़ता चला जा रहा है तो लाल किताब अनुसार आप हर रोज कौए को रोटी दें। वहीं रात में सोने से पहले अपने सिरहाने की तरफ पलंग के नीचे एक बर्तन में जौं रख दें। फिर सुबह गरीबों को जौं को बांट दें। या फिर जानवरों को खिला दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं और कर्ज से मुक्ति मिलती है। (यह भी पढ़ें)-