Lal Kitab Remedies For Business And Career: लाल किताब (Lal Kitab) ज्योतिष शास्त्र ही एक पार्ट है। इसे पहाड़ी विद्या भी कहा जाता है। साथ ही इसमें करियर और व्यापार में तरक्की पाने के उपाय बताए गए हैं। लाल किताब (Lal Kitab Upay) के उपाय बेहद आसान हैं और प्रभावी हैं। साथ ही  लाल किताब के उपाय कुंडली के ग्रह दोषों को दूर करते हैं और जीवन में तरक्‍की के नए रास्‍ते खोलते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

धन में वृद्धि के लिए करें ये उपाय

अगर व्यापार में आपको सफलता नहीं मिल पा रही हो तो शुक्रवार की रात 7 कौडि़यों की पूजा करें, फिर इन्‍हें लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन आगमन के मार्ग खुलने की मान्यता है। साथ ही इस उपाय को करने से व्यापार में तरक्की भी मिल सकती है।

कारोबार में हो सकती है तरक्की

लाल किताब अनुसार अगर कारोबार में लगातार मंदी हो रही हो तो एक जटा वाला नारियल लें और उसे लाल कपड़े में कलावा से बांध लें। इसके बाद नारियर को अपने प्रतिष्ठान के किसी कोने में थोड़ी ऊंचाई पर रख दें। वहीं जब 43 दिन हो जाएं तो इसे नदी में प्रवाहित कर दें। लेकिन इसमें शर्त एक यह है कि नारियल प्रवाहित करते समय मुड़कर देखे नहीं। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की मिलने की मान्यता है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आपको मिल सकती है।

करियर में तरक्की के लिए करें ये उपाय

करियर में तरक्की पाने के लिए गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाएं। साथ ही चीटियों को शक्कर खिलाएं और पक्षियों को दाना डालें। ऐसा करने से करियर में तरक्की होने की मान्यता है। साथ ही इन उपायों को करने से शनि, राहु और केतु ग्रह के प्रकोप से भी मुक्ति मिल सकती है।

फिजूल खर्चों पर लग सकती है रोक

लाल किताब अनुसार अगर आपका पैसा फिजूल खर्च हो रहा हो और पैसा रुक नहीं रहा हो तो रात में अपने सिराहने तांबे के बर्तन में लाल चंदन मिश्रित जल भरकर रखें। इसके बाद सुबह यह जल तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से घर में पैसा रुक सकता है। साथ ही फिजूल खर्चों पर रोक लगने की मान्यता है।