Lakshmi Narayan Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित समय में राशि परिवर्तन करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधे देखने को मिलता है। आपको बता दें कि वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र और व्यापार, बुद्धि के दाता बुध की युति मई की शुरुआत में बनने जा रही है। जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनने जा रहा है। इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह योग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। साथ ही करियर और कारोबार चमक सकती है आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव में बनेगा। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को अच्छा अप्रैज़ल मिल सकता है और विदेश यात्रा पर जाने का योग भी बन रहा है। वहीं शुक्र ग्रह के प्रभाव से शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से धनु राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से पंचम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी इच्छाएं पूरी होने के संकेत मिल हे हैं और संतान का विकास देखने का सुख भी प्राप्त होगा। वहीं इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है। साथ ही इस दौरान व्यवसाय के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करेंगे और आपका आत्म विश्वास उच्च स्तर पर रहेगा। वहीं आय के नए स्त्रोत बनेंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय ने नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं इस समय व्यावसायिक जीवन में कई सफलता मिलेगी, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। साथ ही इस अवधि में आपको पुराने निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही इस समय कोई नई व्यवसायिक डील हो सकती है, जिससे भविष्य में आपको लाभ हो सकता है।