ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कोई ग्रह गोचर या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है, तो इसका सीधा असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि शुक्र देव 24 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही बुध ग्रह स्थित हैं। शुक्र को ज्योतिष में विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य का दाता माना गया है। तो वहीं बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, संचार और चतुरता का कारक माना जाता है।
आपको बता दें कि 24 सितंबर को इन दोनों ग्रहों की युति बनने जा रही है। जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्णाण होने जा रहा है। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको इस योग के बनने से विशेष धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशिया कौन सीं हैं…
सिंह राशि: आप लोगों की राशि से लक्ष्मी- नारायण योग दूसरे भाव में बनने जा रहा है। जिसको धन और वाणी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है । साथ ही व्यापार में अच्छा धनलाभ होने की संभावना है। वहीं अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो वो इस समय आपको मिलने के योग बने हुए हैं। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूती होगी। साथ ही जिन लोगों का कार्यक्षेत्र वाणी से जुड़ा हुआ है तो यह समय बेहतर रहने वाला है। आप लोग एक पन्ना या ओपल रत्न पहन सकते हैं। जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
वृश्चिक राशि: ज्योतिष अनुसार लक्ष्मी- नारायण योग बनने से वृश्चिक राशि के लोगों को व्यापार और करियर में सुनहरी सफलता मिल सकतीहै । क्योंकि आपकी राशि से इस योग का निर्माण 11वें भाव में होने जा रहा है। जिसे लाभ और इनकम का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत भी इस दौरान बनेंगे। व्यापार में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। वहीं इस समय कोई बड़ी बिजनेस डील फाइनल हो सकती है, जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा मुनाफा होगा। इस दौरान आप पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेंगी। आप लोग एक पन्ना या ओनेक्स स्टोन भी पहन सकते हैं। जो आपके लिए लाभप्रद रहेगा।
धनु राशि: लक्ष्मी- नारायण योग आप लोगों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से दशम स्थान में बनने जा रहा है, जिसे जॉब और कार्यक्षेत्र का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही आपको कारोबार में अच्छा धनलाभ भी हो सकता है। व्यापार में नए ऑर्डर मिल सकते हैं। अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन या अप्रेजल हो सकता है। इस समय आप लोगों को शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में भी लाभ हो सकता है। वहीं आप लोगों इस समय एक पन्ना या पुखराज धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।