Lakshmi Narayan Yog And Budhaditya Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह ने 9 अप्रैल को वक्री अवस्था में मीन राशि में प्रवेश कर लिया है और मीन राशि में पहुंचते ही बुध ग्रह की सूर्य और शुक्र देव के साथ युति बन गई है। वहीं आपको बता दें कि मीन राशि में शुक्र और बुध ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग तो सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, यह राजयोग एक साथ कई साल बाद बन रहे हैं। ऐसे में इन राजयोगों के प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय करियर के मोर्चे पर आपको अच्छी सफलता मिलेगी और अपना दायरा बढ़ाने में सफल रहेंगे। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं इस दौरान आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। वहीं दांपत्य जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। वहीं इस समय आपक समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही आप इस समय कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग का बनना वृष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको निवेश से अच्छा लाभ होगा और विदेश से भी सफलता मिलने के संयोग बन रहे हैं। वहीं इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही जो लोग एक्सपोर्ट और इंपोर्ट से जुड़ा व्यवसाय करते हैं तो उनको अच्छा लाभ हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग का बनना फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही खुद का नया बिजनस भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आप धन की सेविंग करने में भी सफल होंगे। वहीं इस समय आप छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं, जो शुभ रहेंगी।