Lakshmi Narayan Yog: ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग को काफी शुभ योगों में से माना जाता है। लक्ष्मी नारायण योग बनने से हर एक राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव जरूर पड़ेगा। बता दें कि 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं। वहीं, बुध 28 दिसंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में बुध और शुक्र की युति वृश्चिक राशि में हो रही है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। लक्ष्मी नारायण योग बनने से नए साल 2024 में कुछ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती हैं। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। आइए जानते हैं साल 2024 में किन राशियों की चमकेगी किस्मत…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी नारायण योग तब बनता है जब किसी राशि में बुध और शुक्र की युति होती है। इस योग के बनने से जातकों को स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है। इसके साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती हैं और धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। साल 2024 में इस राशि के जातकों को कई गुना अधिक आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। बिजनेस की बात करें, तो अपार सफलता हासिल होगी। लंबे समय से अटकी हुई डील अब साइन हो सकती हैं। इससे भविष्य में आपको लाभ ही लाभ मिलेगा। व्यापार की बात करें, तो नए साल में खूब मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
कर्क राशि के जातकों के लिए भी लक्ष्मी नारायण योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। परिवारिक जीवन में खुशियां ही खुशियां ही खुशियां आएगी। लंबे समय से चले आ रहे तनाव से अब मुक्ति मिल सकती है। बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को उनका मेहनत का फल मिल सकता है। पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट के चांस बन रहे हैं। माता-पिता के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। इसके साथ ही उनके सहयोग से आप तनाव मुक्त होंगे और अपने लक्ष्य को पा सकेगे।
वृश्चिक राशि (Vrischik Zodiac)
वृश्चिक राशि के पहले लग्न में बुध और शुक्र की युति हो रही है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नए साल में अपने लक्ष्य को पाने में सक्षम होंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। भाई-बहन के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी कई अवसर मिल सकते हैं। वह खुद की ग्रोथ में पूरा ध्यान दे सकते हैं। व्यापार की बात करें, तो मुनाफा मिलने के कई आसार नजर आ रहे हैं। बिजनेस में भी सफलता के योग नजर आ रहे हैं। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।