Lakshmi Narayan Rajyog: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव देश- दुनिया और पृथ्वी पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है। ऐसे में 1 साल बाद तुला राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है। इसलिए इस राजयोग के प्रभाव से 3 राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। करियर में तरक्की के साथ आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है। साथ ही जो शादीशुदा लोग हैं, उनका दांपत्य जीवन शानदार रह सकता है। वहीं आर्थिक रूप से भी यह अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। साथ ही इस दौरान आप लोकप्रिय होंगे और समाज में आपको मान- सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग मकर राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को जॉब में अच्छी पोजिशन हासिल होगी और बॉस की नजर में आपकी छवि में सुधार होगा। आपको नौकरी के दूसरे अच्छे ऑफर भी इस बीच मिल सकते हैं। वहीं कारोबारियों को अच्छा धनाभ हो सकता है। वहीं कारोबार का विस्तार हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आपको करियर में ऐसे अवसर मिल सकते हैं जो आपको आगे बढ़ाने का काम करेंगे और जिनका इंतजार आप काफी समय से कर रहे थे। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप कोई धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।