Lakshmi Narayan Rajyog: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करते हैं। जिसका असर देश- दुनिया और मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि 19 जुलाई को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। तो वहीं 31 जुलाई को शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 1 साल बाद जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है। इसलिए इस राजयोग के प्रभाव से 3 राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। करियर में तरक्की के साथ आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही कार्य-व्यापार में आपको अपार सफलता मिलेगी और आमदनी में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय आपकी सेहत एकदम अच्छी रहेगी और सभी चिंताओं से मुक्ति भी मिलेगी। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना धनु राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको लाभ करवा सकते हैं। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्राएं कर सकते हैं, तो शुभ रहेंगी। साथ ही इस अवधि में आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस समय प्रतियोगी छात्र किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के धन और वाणी भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय धन कमाने के कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे और धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। साथ ही आपके सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी और नौकरी व कारोबार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।