Laxmi Narayan Raj Yog: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य, धन, विलासता, भौतिक सुख, लग्जरी लाइफ, कामुकता और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। वहीं बुध ग्रह को व्यापार, गणित, वाणी, अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार का कारक मान जाता है। इसलिए जब भी इन दोनों ग्रहों की युति बनती है। तो इन क्षेत्रों पर खास प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि अगस्त में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहा है। यह युति कर्क राशि में बनेगी, कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
30 साल बाद बनेगा शनि और शुक्र शक्तिशाली नवपंचम राजयोग, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, हर क्षेत्र में सफलता के योग
तुला राशि (Tula Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग तुला राशि के जातकों को सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को जॉब में अच्छी पोजिशन हासिल होगी और बॉस की नजर में आपकी छवि में सुधार होगा। वहीं लेखन, मीडिया या मार्केटिंग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। इस दौरान नई परियोजनाएं शुरू करने या निवेश करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी और अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी किस्मत चमक सकती है। वहीं आप छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप कोई धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में सुख और सामंजस्य बढ़ेगा। वहीं प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना आप लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही जो मैरिड लोग हैं, उनका वैवाहिक जीवन शानदार रह सकता है। साथ ही इस दौरान आप लोकप्रिय होंगे और समाज में आपको मान- सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं जॉब करने वाले लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी। इस दौरान अपनी रचनात्मकता का उपयोग कर कला या व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
