Laxmi Narayan Raj Yog: वैदिक पंंचांग अनुसार ग्रह समय- समय पर त्योहार पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि इस साल दिवाली का पर्व 1 नवंबर को है। वहीं इस दिन शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहा है। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके कार्य करने की शैली में निखार होगा। साथ ही इस दौरान बिजनस में कुछ नया करने का मौका मिलेगा और आपका यह नया प्रयोग आपको मुनाफा भी अच्‍छा करवाएगा। साथ ही इस दौरान आपके नए- नए लोगों के साथ संबंध बनेंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं आपके जीवन में लंबे समय से चल रही समस्‍याएं काफी कम होंगी और आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी बेहतर होगा। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से कुंभ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की भी इस महीने तरक्‍की होगी और वे अपने लक्ष्‍य को आसानी से प्राप्‍त कर लेंगे। वहीं आपको व्यापार में अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं साथ ही वे लोग जो काफी समय से नौकरी में तरक्‍की पाने का इंतजार कर रहे थे, उनको भी इस महीने आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। वहीं आपके पिता के साथ संबंध मजबूत बनेंगे।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दिवाली आप को लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। साथ ही आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं आपके लंबे समय से रुके कार्य पूर्ण होंगे और परिवार के लोगों के साथ यह महीना मौज मस्‍ती में कटेगा। साथ ही आपको भौतिक सुख प्राप्त होंगे। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं माता के साथ संबंध पहले से अच्छे होंगे।