लक्ष्मी माता को धन की देवी भी कहा जाता है। धन हम सबके जीवन का बहुत ही जरूरी हिस्सा है। हम सब अपने जीवन में धन कमाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसके बावजूद कई बार ऐसा होता है कि धन हमारे पास आता नहीं है या फिर आता भी हो तो ज्यादा समय तक टिकता नहीं है। शास्त्रों में बताया गया है कि ऐसा होने के पीछे लक्ष्मी माता का अप्रसन्न होना है। इसलिए धन हासिल करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आपके ऊपर सदा बना रहे। ऐसे में, आज हम आपके लिए लक्ष्मी जी का आरती लेकर आए हैं। मान्यता है कि श्रद्धाभाव के साथ लक्ष्मी आरती का पाठ करने से जीवन में धन की समस्या दूर होती है।
Laxmi Ji Ki Aarti: यहां पढ़े लक्ष्मी जी की आरती लिरिक्स इन हिंदी
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता,
तुमको निश दिन सेवत, हर विष्णु विधाता….।।
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।
उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता,
सूर्य चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।
दुर्गा रूप निरंजनि, सुख सम्पति दाता,
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि सिद्धि धन पाता,
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता,
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।
जिस घर तुम रहती, तहँ सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता।
खान-पान का वैभव सब तुमसे आता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।
शुभ-गुण-मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहिं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कई नर गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप शमन हो जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…।।