Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति सोने के बाद सपनों की दुनिया में चला जाता है, जहां पर वह विभिन्न तरह के सपनों को देखता है। कई बार ऐसे सपने आते है जिससे उनका कोई संबंध भी नहीं होता है, तो कई बार ऐसे डरावने सपने आते हैं कि अचानक से नींद तक खुल जाती है और काफी डर जाते हैं. ऐसे में बार-बार हमारे दिमाग में ये सवाल उठता है कि आखिर डरावने सपने क्यों आते हैं? इस सवाल के आपको हजारों उत्तर मिल जाएंगे। वहीं, प्रेमानंद महाराज जी से एकांतिक वार्तालाप में एक व्यक्ति ने डरावने सपने आने का कारण पूछा, तो उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से इसकी व्याख्या की। आइए जानते हैं आखिर क्यों आते हैं डरावने सपने…
क्या सड़क पर मिले पैसे को अपने पास रख सकते हैं? प्रेमानंद महाराज जी ने दिया ये जवाब
प्रेमानंद महाराज जी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कभी-कभी स्वप्न में ऐसे प्रारब्ध को भुगाया जाता है, जो अनजाने में हमारे द्वारा किए पाप होते हैं। जैसे अचानक से चलते-चलते आपका पैर किसी मेंढक पर पड़ जाए या किसी भी जीव पर पड़ जाए और वो मर जाए। लेकिन आपका कोई ऐसी इच्छा नहीं थी कि आप उसे मारे। बस ये अचानक कोई घटना घट गई, कोई जीव मर गय, तो स्वप्न में आपको पीड़ा दी जा सकती है। ऐसे में स्वप्न में आपको काटा और पीटा जा सकता है। स्वप्न में आपको इसका दंड दिया जाएगा। ऐसे में आप भयभीत हुए और जब जागे तो कहीं कुछ नहीं है, तो वो अनजाने में किए गए पाप को उसमें भुगाया जाता है। वहीं कभी-कभी स्वप्न बिल्कुल व्यर्थ भी होता है। इनका असल जीवन में कोई ताल्लुक नहीं होता है। कई बार तो व्यर्थ के सपने भी आते हैं, जिसका हमारे जीवन में कोई मतलब नहीं होता है।
प्रेमानंद महाराज जी ने आगे कहा कि हां भगवान या फिर भक्त के आए सपने काफी हद तक सत्य हो सकते हैं। कई बार हम कल्पनाएं करते रहते हैं। ऐसे में भगवान, गुरु या किसी बात की कल्पना या चिंतन करना सत्य है। ऐसे में सपने में भगवान और संतों का दिखना काफी अच्छा माना जाता है।
प्रेमानंद महाराज का सपनों को लेकर एक ओर वीडियो है जिसमें उन्होंने बताया है कि सोते समय क्या सावधानी बरतें कि आपको सपने अच्छे आ सकते हैं। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब आप सोने जा रहे हैं, तो बस ध्यान करते हुए गुरु मंत्र का जाप करते रहें। गिनती में नहीं बल्कि एकाग्रता के साथ मंत्र का जाप करते रहें। सोने में भजन सबसे अच्छा होता है। आपको ऐसा करने से न बुरा सपना आएगा।
सोते समय बिल्कुल सावधान होना चाहिए। सोते समय बेकार में किसी से बात या फिर दिमाग में बेकार की चीजें नहीं सोचना चाहिए। इससे आपको स्वप्न अच्छे आने लगेंगे।
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।