Aquarius Yearly Horoscope Prediction 2026 in Hindi, Kumbh Rashi Ka Varshik Rashifal ( कुंभ वार्षिक राशिफल 2026): वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों के लिए नया साल 2026 काफी कुछ खास लेकर आने वाला है। इस राशि के लग्न भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व में काफी अधिक बदलाव देखने को मिलने वाला है। नए-नए विचार उत्पन्न होंगे। इसके अलावा शनि साढ़े साती का तीसरा चरण चल रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई चीजें धीरे-धीरे सही हो सकती है। गुरु की दृष्टि राहु पर होने से पर जून तक आपके अंदर कई योजनाएं उत्पन्न हो सकती है। राहु आपके जीवन में थोड़ा भ्रम जरूर उत्पन्न हो सकता है। लेकिन शंकाओं से किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। साल 2026 सूर्य का साल है। और सूर्य सप्तम भाव के स्वामी है। ऐसे में जीवनसाथी का सहयोग और सुझाव आपको बुलंदी में पहुंच सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं आर्थिक, करियर, बिजनेस, शिक्षा, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन के क्षेत्र में कैसा बीतेगा कुंभ राशि के जातकों का नया साल 2026…
कुंभ राशि में ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो गुरु छठे भाव में होंगे और 2 जून के बाद सातवें भाव में गोचर कर जाएंगे। इसके अलावा राहु लग्न भाव, शनि दूसरे भाव, केतु सप्तम भाव में रहेंगे। इसके अलावा अन्य ग्रह निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते रहेंगे।
कुंभ राशिफल 2026- शिक्षा (Aquarius Education Horoscope 2026)
राहु के लग्न में आने से आपके भीतर नए विचार और नई दिशा में पढ़ाई करने की इच्छा बढ़ेगी। गुरु की दृष्टि जून तक शिक्षा से जुड़े निर्णयों को सही दिशा देगी। साल के आरंभ में बुध का वक्री होगा, जो आपकी कुंडली के पंचम और अष्टम भाव के स्वामी है। ऐसे में ये इस राशि के छात्रों के लिए थोड़ी सी चुनौतियां पैदा कर सकता है। पढ़ाई में अस्थिरता, कंफ्यूजन से लेकर फोकस में कमी आ सकती है। परीक्षा में अच्छे परिणाम न मिलने के भी योग बन रहे हैं। हालांकि 16 तारीख के बाद सूर्य के मकर राशि में जाने से शुभ प्रभाव और गुरु की दृष्टि से शिक्षा में रुकावटें धीरे-धीरे दूर होती जाएगी। ऐसे में इस राशि के जातकों का उच्च शिक्षा लेने का सपना पूरा हो सकता है। रिसर्च, तकनीकी क्षेत्रों और आईटी से जुड़े छात्रों को काफी लाभ मिल सकता है। इसके अलावा विदेश जाकर पढ़ाई करने का अचानक योग भी बनेगा। अप्रैल से सितंबर तक प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी सेवाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खूब लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशिफल 2026 – व्यापार ( Aquarius Business Horoscope 2026)
कुंभ राशि के जातकों के व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो नया साल सूर्य का साल है। ऐसे में व्यापार और बिजनेस में काफी अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सूर्य पर बृहस्पति की दृष्टि पड़ेगी। ऐसे में व्यापार में तेजी से वृद्धि हो सकती है। रुके हुए प्रोजेक्ट, फाइल या फिर सरकारी कामों में सफलता हासिल हो सकती है। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। नए साल में बड़े कॉन्ट्रैक्ट, नया विस्तार हो सकता है। विदेश में बिजनेस या ऑनलाइन कार्यों से तेजी से प्रगति हो सकती है। अप्रैल से सितंबर तक सरकारी कार्यों, टैक्स, बैंकिंग, शिक्षा, वित्त क्षेत्र या फिर प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े व्यापारियों को विशेष अवसर मिलेंगे। रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी, वाहन, बिल्डिंग मटेरियल, इंश्योरेंस, मार्केटिंग और मेडिकल क्षेत्रों में बिजनेस कर रहे जातकों को भी काफी लाभ मिल सकता है। पैतृक बिजनेस में भी काफी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।
कुंभ राशिफल 2026- स्वास्थ्य (Aquarius Health Horoscope 2026)
कुंभ राशि के जातकों के स्वास्थ्य की बात करें, तो अपनी दिनचर्या और खानपान का ध्यान रखना जरूरी है। राहु के कारण कंफ्यूजन, मानसिक भ्रम या फिर तनाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मेडिटेशन का सहारा लेना बेहतर होगा। इसके अलावा इसके अलावा शनि के कारण दवाओं, अस्पताल में अधिक से अधिक खर्च होगा। पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। अध्यात्म की ओर जाने से आपको लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशिफल 2026- वैवाहिक जीवन (Aquarius Marriage & Relationships Horoscope 2026)
इस राशि की कुंडली के सप्तम भाव में केतु विराजनमान है। ऐसे में वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी परेशानियां आ सकती है। ऐसे में आपके रिश्ते में खटास बढ़ेगी और कई बार गलतफहमियां आपका रिश्ता तोड़ सकती है। हालांकि, 18 अक्टूबर को गुरु के सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में दांपत्य जीवन में काफी अधिक सुधार देखने को मिल सकता है। आप अपनी बात कह पाने में सफल होंगे। ऐसे में आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है। गुरु की दृष्टि एकादश भाव पर होने से विवाह योग्य भी बन रहे हैं।
कुंभ राशिफल 2026-आर्थिक स्थिति (Aquarius Finance Horoscope 2026)
2026 का वर्ष कुंभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी रहेगा। वर्ष की शुरुआत में राहु के लग्न पर गोचर के कारण नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपको काफी धन लाभ हो सकता है। गुरु की भाग्य भाव पर दृष्टि जून तक रहेंगी। ऐसे में आपको पैसों की तंगी से निजात मिल सकती है। किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। रुके हुए पैसों की प्राप्ति होने के साथ नए अवसरों से आय में तेजी से वृद्धि हो सकती है। सूर्य के कारण इस राशि के जातकों को सरकारी कार्यों, बैंकिंग, वित्त, प्रशासन, शिक्षा क्षेत्र तथा उच्च पदों से आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे। शनि और शुक्र के शुभ संबंध से प्रॉपर्टी, वाहन, भूमि-भवन या रियल एस्टेट से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। जून के बाद गुरु के छठे भाव में आने से अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होगा और धन का सही उपयोग होने लगेगा। साथ ही विदेशी यात्रा, विदेश में नौकरी या पढ़ाई के अवसरों से आर्थिक मजबूती बढ़ेगी। अक्टूबर के बाद गुरु के सप्तम भाव में प्रवेश से आर्थिक स्थिरता और भी सुदृढ़ होगी और एकादश भाव पर दृष्टि पड़ने से आय के स्रोत तेजी से बढ़ेंगे। रुके हुए कार्य पूरे होंगे और उनके प्रतिफल स्वरूप अच्छा धनलाभ भी होगा।
कुंभ राशि वाले साढ़ेसाती के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए करें ये उपाय
- शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा शनि मंत्र का जाप करें।
- अपनी कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए माता-पिता, गुरुजनों और बुजुर्गों की सेवा करें। इसके अलावा गुरुवार को केले के पेड़ को जल दें। स्नान से पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर नहाएं, पीले वस्त्र पहनें, चंदन-केसर का तिलक लगाएं।
- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
- हर रविवार सूर्यदेव को अर्घ्य देना, गायत्री मंत्र या आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना भी अत्यंत शुभ रहेगा।
