Janmashtami 2025 City-Wise Muhurat Timings: इस वर्ष की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विशेष महत्व रखती है। हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें कि मथुरा, वृंदावन सहित इस्कॉन मंदिर में 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस दिन वासुदेव-देवकी के पुत्र कान्हा का अवतरण हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष इसी तिथि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार, श्रीकृष्ण का इस बार 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मथुरा, वृंदावन और द्वारका जैसे पवित्र स्थलों पर भव्य सजावट, झांकियां, कीर्तन और आधी रात जन्मलीला के विशेष आयोजन हो रहे हैं। मंदिरों में रात्रि 12 बजे नंद के लाल का जन्म, शंखनाद, घंटा-घड़ियाल की ध्वनि और ‘नंद के आनंद भयो’ के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठेगा। इस वर्ष के विशेष संयोग के कारण जन्माष्टमी का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व और भी बढ़ गया है। इसलिए इस पावन अवसर पर अपने शहर में सर्वोत्तम पूजन और जन्मोत्सव का मुहूर्त जानना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भगवान श्रीकृष्ण की आराधना का फल अधिकतम प्राप्त हो सके। आइए जानते हैं आपके शहर में किस समय जन्माष्टमी मनाना शुभ हो सकता है….

Krishna Ji Ki Aarti: श्री कृष्ण जी की आरती, आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 तिथि (Krishna Janmashtami 2025 Tithi)

पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी की अष्टमी तिथि 15 अगस्त यानी आज रात 11 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी, जो 16 अगस्त को रात 9 बजकर 34 मिनट पर होगा। उदयातिथि के मुताबिक, इस बार 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का निर्माण हो रहा है। वह 17 अगस्त की सुबह 4 बजकर 38 मिनट से लेकर 18 अगस्त की सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा।

Janmashtami 2025 Ka Chand Kab Niklega: जन्माष्टमी पर चांद कितने बजे निकलेगा? यहां जानिए नई दिल्ली, मथुरा, वृंदावन समेत सभी शहरों का चंद्रोदय समय

कृष्ण जन्माष्टमी पूजन मुहूर्त (Krishna Janmashtami 2025 Shubh Muhurat)

कृष्ण जन्माष्टमी का पूजन मुहूर्त 17 अगस्त की अर्धरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा, जिसके लिए कुल 43 मिनट का समय मिलेगा।

शहर के हिसाब से जन्माष्टमी 2025 का शुभ मुहूर्त (Shri Krishna Janmashtami Muhurat Delhi, Noida Pune and other citywise)

पुणे- 17 अगस्त 12:16 ए एम से 01:01 ए एम

वृंदावन- 16 अगस्त को देर रात 12.04 बजे से रात 12.47 तक

Krishna Janmashtami Vrat Katha In Hindi: इस व्रत कथा के बिना अधूरा है जन्माष्टमी व्रत, यहां पढ़ें संपूर्ण पौराणिक व्रत कथा

नई दिल्ली- 17 अगस्त 12:04 ए एम से 12:47 ए एम,
चेन्नई- 17 अगस्त को 11:50 पी एम से 12:36 ए एम,
जयपुर- 17 अगस्त को 12:09 ए एम से 12:53 ए एम,
हैदराबाद- 17 अगस्त को 11:58 पी एम से 12:43 ए एम
गुरुग्राम -17 अगस्त को 12:04 ए एम से 12:48 ए एम,
चंडीगढ़- 17 अगस्त को 12:06 ए एम से 12:49 ए एम
कोलकाता- 17 अगस्त को 11:19 पी एम से 12:03 ए एम
मुम्बई- 17 अगस्त को 12:20 ए एम से 01:05 ए एम
बेंगलूरु- 17 अगस्त को 12:01 ए एम से 12:47 ए एम
अहमदाबाद- 17 अगस्त को 12:22 ए एम से 01:06 ए एम
नोएडा- 17 अगस्त को 12:03 ए एम से 12:46 ए एम

Krishna Ji Ki Aarti: जन्माष्टमी पर जरूर पढ़ें श्री कृष्ण ये आरती, आरती कुंज बिहारी की गिरधर कृष्ण मुरारी…

अगस्त माह का तीसरे सप्ताह सूर्य और शुक्र अपनी राशि बजलने वाले हैं, जिससे कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।