Aaj Ka Panchang 15 August 2025: 15 अगस्त 2025 को भाद्रपद मास की सप्तमी तिथि है, जो रात 11:50 बजे तक रहेगी। इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी, जिस पर 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त को रात 12:04 बजे से 12:47 बजे तक रहेगा। इस सप्ताह लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है, जिससे कुछ राशियों को लाभ होगा। राहुकाल 10:55 AM से 12:31 PM तक रहेगा।

जन्माष्टमी के बाद बनने वाला है पावरफुल लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, धन-दौलत की होगी वृद्धि

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, सप्तमी तिथि रात 11 बजकर 50 मिनट तक रहने वाली है। इसके बाद अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी। ऐसे में अष्टमी तिथि को रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 15 को होगा कि 16 अगस्त को मनाया जाएगा। बता दें कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी पर काफी शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। जानें आज का पंचांग, राहुकाल, शुभ-अशुभ समय से लेकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज है कि नहीं…

Weekly Tarot Reading 17 To 23 August 2025: इस सप्ताह बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों पर मेहरबान होंगी मां लक्ष्मी, जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

कब है कृष्ण जन्माष्टमी (Kab Hai Krishna Janmashtami 2025)

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट पर आरंभ हो रही है, जो 16 अगस्त को रात 9 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पूजा मुहूर्त (Krishna Janmashtami 2025 Shubh Muhurat)

कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त को तड़के 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। इसकी कुल अवधि केवल 43 मिनट है।

जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का समय ( Shri Krishna Janmashtami 2025 Rohini Nakshatra )

रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – 17 अगस्त को सुबह 4 बजकर 38 मिनट से
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – 18 अगस्त को सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पारण का समय ( Shri Krishna Janmashtami 2025 Paran Time)

द्रिक पंचांग के अनुसार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का पारण 17 अगस्त को सुबह 12 बजकर 47 मिनट के बाद किया 

आज का पंचांग 15 अगस्त 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रात 10 बजकर 50 मिनट तक रहने वाले हैं। इसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी।
भरणी नक्षत्र – 15 अगस्त 07:36 ए एम से 16 अगस्त को 06:05 ए एम तक
गण्ड योग- 14 अगस्त 01:12 पी एम से 15 अगस्त 10:16 ए एम
वृद्धि योग – 15 अगस्त 10:16 एएम से 16 अगस्त 07:21 ए एम
सर्वार्थसिद्धि योग – सुबह 07:36 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त – 12:05 पीएम – 12:56 पीएम
अमृत काल – 01:35 एएम – 03:05 एएम
ब्रह्म मुहूर्त – 04:31 एएम – 05:19 एएम सुबह 07:36 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त – 12:05 पीएम – 12:56 पीएम
अमृत काल – 01:35 एएम – 03:05 एएम
ब्रह्म मुहूर्त – 04:31 एएम – 05:19 एएम

आज का अशुभ समय (Aaj Ka Rahukaal)

राहुकाल – 10:55 एएम – 12:31 पीएम
यम गण्ड – 3:43 पीएम – 5:19 पीएम
कुलिक – 7:43 एएम – 9:19 एएम
दुर्मुहूर्त – 08:40 एएम – 09:32 एएम, 12:56 पीएम – 01:48 पीएम
वर्ज्यम् – 04:36 पीएम – 06:06 पीएम

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 6.07
सूर्यास्त- शाम 6.55

चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय

चंद्रोदय- 15 अगस्त को रात 11 बजकर 03 मिनट
चंद्रोस्त- शाम 6 बजकर 55 मिनट

अगस्त माह का तीसरे सप्ताह सूर्य और शुक्र अपनी राशि बजलने वाले हैं, जिससे कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।