गुलाबजल का इस्तेमाल आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में किया जाता है। कहा जाता है कि गुलाबजल लगाने से चेहरे पर चमक आती है। इसके अलावा भी गुलाबजल के कई सारे फायदे बताए गए हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि गुलाबजल से जुड़े कुछ टोटके भी खूब अपनाए जाते हैं। इन टोटकों के बारे में ऐसी मान्यता है कि इन्हें करने से तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है। आज हम आपको गुलाबजल से जुड़े ऐसे ही पांच टोटकों के बारे में बताएंगे।

1. आर्थिक लाभ पाने के लिए गुलाबजल से जुड़ा एक टोटका बड़ा ही प्रसिद्ध है। इसके तहत एक लाल रंग के मखमली कपड़े पर गुलाबजल का छिड़काव करना चाहिए। इसके बाद इस कपड़े को माता लक्ष्मी को चढ़ा दें। इससे बिजनेस में धनलाभ होने की मान्यता है।

2. भाग्य को मजबूत करने के लिए भी गुलाबजल से जुड़ा एक टोटका खूब अपनाया जाता है। इसके लिए सबसे पहले घर पर श्रीयंत्र स्थापित करना चाहिए। इसके बाद प्रतिदिन श्रीयंत्र पर पूरी श्रद्धाभाव के साथ गुलाबजल से अभिषेक करें। इससे बंद किस्मत के दरवाजे खुलने की मान्यता है।

3. गुलाबजल से जुड़े टोटके का इस्तेमाल शादी में होने वाली देरी को खत्म करने लिए भी किया जाता है। इसके लिए आपको प्रतिदिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ भगवान शिव और माता पार्वती का गुलाबजल से अभिषेक करना चाहिए।

4. गुलाबजल के टोटके से कानूनी मामलों में भी लाभ मिलने की मान्यता है। इसके लिए आपको बेलपत्र, धतूरे का फूल और गुलाबजल को एक साथ शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। इस दौरान आपका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए।

5. नौकरी पाने के लिए भी गुलाबजल से जुड़ा एक टोटका अपनाया जाता है। इसके लिए आपको सप्ताह में कम से कम तीन दिन अपनी पढ़ाई की मेज पर गुलाबजल का झिड़काव करना चाहिए। इसके साथ ही आप अपनी मेज पर गुलाब के फूलों का एक गुलदस्ता भी रख सकते हैं।