चावल हम सबके भोजन का अहम हिस्सा है। चावल के बिना कई लोगों का भोजन पूरा ही नहीं होता। इस सबके बीच चावल से जुड़े कुछ टोटके खूब अपनाए जाते हैं। क्या आपको इन टोटकों के बारे में पता है? यदि नहीं तो हम आपको ऐसे ही पांच टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टोटकों के बारे में कहा जाता है कि ये कई तरह की समस्याओं का हल निकाल देते हैं।

1. एक टोटके के अनुसार अपने पर्स में लाल रंग के रेशमी कपड़े में चावल के 21 साबूत दाने रखने चाहिए। यह कार्य शुक्रवार के दिन करना और भी शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में धन का आगमन होता है।

2. एक अन्य टोटके में शिवलिंग के सामने आधा किलोग्राम चावल लेकर बैठने के लिए कहा गया है। इसके बाद चावल के ढेर से एक मुठ्ठी चावल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद बचे हुए चावल को शिव मंदिर में ही दान कर दें। ऐसा लगातार पांच सोमवार करने के लिए कहा गया है। मान्यता है कि इससे घर की दरिद्रता समाप्त हो जाती है।

3. चावल से जुड़ा एक टोटका मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी किया जाता है। इसके मुताबिक चावल और तिल को दूध में मिलकर लक्ष्मी माता का हवन करना चाहिए। इससे बिजनेस में धनलाभ होने की मान्यता है।

4. करियर में तरक्की पाने के लिए भी चावल से जुड़ा एक टोटका अपनाया जाता है। कहते हैं कि मीठा चावल बनाकर छत पर बिखेर देना चाहिए ताकि इसे कौए खा सकें। इससे नौकरी लगने की मान्यता है।

5. एक अन्य टोटके में खीर और रोटी कौवों को खिलाने के लिए कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि इस टोटके से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। और इससे पितृदोष समाप्त होने की बात भी कही गई है।