Opal Gemstone Benefit: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए मंत्र, यंत्र और रत्नों का वर्णन किया गया है। इसलिए नव ग्रह का संबंध किसी न किसी रत्न से जरूर होता है। लेकिन रत्न सभी शौक- शौक में नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि ऐसा करने नुकसानदायक साबित हो सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं ओपल रत्न (Opal Gemstone) के बारे में। जिसका संबंध धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह (Venus Planet) से माना जाता है। आपको बता दें कि ओपल सफेद रंग का रत्न है जो कि कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति खराब होने पर उसे मजबूत करने का काम करता है। आइए जानते हैं कौन लोग धारण कर सकते हैं ओपल और पहनने के लाभ…
ये लोग कर सकते हैं धारण
रत्न विज्ञान के अनुसार वृषभ और तुला राशि के जातक ओपल धारण कर सकते हैं। उनके लिए ओपल धारण करना उत्तम माना जाता है। साथ ही मकर, कुंभ, मिथुन और कन्या राशि के जातक भी इस रत्न को पहन सकते हैं। वहीं चंद्रमा, सूर्य और बृहस्पति शुक्र के शत्रु हैं ऐसे में माणिक्य, मोती और पुखराज के साथ ओपल रत्न नहीं पहनना चाहिए। अन्यथा नुकसान हो सकता है। वहीं अगर आपकी जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह उच्च के या मित्र राशि में स्थित हैं तो ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। वहीं ओपल के साथ नीलम धारण कर सकते हैं क्योंकि शनि देव और शुक्र ग्रह में मित्रता का भाव है।
ओपल रत्न पहनने के लाभ
ओपल रत्न धारण करने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से निजात मिल सकती है। साथ ही अगर आप फिल्म लाइन, मीडिया और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो भी आप लोग ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। ओपल धारण करने से व्यक्ति को भाग्य का साथ मिल सकता है।
इस विधि से करें धारण
रत्न शास्त्र अनुसार ओपल रत्न को कम से कम सवा 7 से लेकर सवा 9 रत्न का धारण करना चाहिए। ओपल को चांदी के धातु में धारण कर सकते हैं। इसको शुक्रवार के दिन अनामिका उंगली में धारण करें। धारण करने से पहले अंगूठी को पहले गाय के कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें।
