Blue Topaz Benefits: रत्न शास्त्र में उपरत्नों और रत्नों दोनों का वर्णन मिलता है। उपरत्न, रत्न की तुलना में सस्ते होते हैं और बाजार में आसानी से मिल भी जाते हैं। लेकिन रत्न का चुनाव बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए और कभी नीच या अशुभ ग्रह का स्टोन धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि नीच ग्रह का रत्न पहनने से आपको हानि भी पहुंच सकती है।

यहां हम बात करने जा रहे हैं ब्लू टोपाज के बारे में, जिसका संबंध शनि ग्रह से माना जाता है। दरअसल शनि ग्रह का मुख्य रत्न नीलम होता है, लेकिन नीलम बाजार में कभी मंहगा मिलता है। इसलिए जिन लोगों का बजट कम हो वो लोग ब्लू टोपाज भी धारण कर सकते हैं। यह नीलम के बराबर ही रिजल्ट देने की क्षमता रखता है। आइए जानते हैं ब्लू टोपाज के धारण करने के लाभ और पहनने की विधि…

इन राशि के लोग करते हैं धारण

ब्लू टोपाज को वृष, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोग पहन सकते हैं। क्योंकि मकर और कुंभ राशि पर खुद शनि देव का आधिपत्य है और वृष राशि के स्वामी शुक्र देव हैं। जो शनि देव के मित्र हैं। वहीं अगर कुंडली में शनि ग्रह सकारात्मक मतलब उच्च के विराजमान हैं तो भी ब्लू टोपाज पहना जा सकता है। वहीं ब्लू टोपाज के साथ माणिक्य, मोती और मूंगा पहनने से बचना चाहिए। 

जानिए धारण करने के लाभ

अगर आपको रात में घबराहट या भय लगता है। वो ब्लू टोपाज धारण कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको डिप्रेशन रहता हो तो भी यह रत्न धारण करना लाभकारी रह सकता है। साथ ही इस रत्न को धारण करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। वहीं ब्लू टोपाज धारण करने से शनि दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।

इस विधि से करें धारण

रत्न शास्त्र अनुसार ब्लू टोपाज को कम से कम बाजार से सवा 7 रत्ती से सवा 9 रत्ती का खरीदकर लाना चाहिए। साथ ही ब्लू टोपाज को पंच धातु और मध्यमा ऊंगली में धारण करना चाहिए। धारण करने के लिए शनिवार का दिन होना आवश्यक है। वहीं धारण करने से पहले ऊं शम शनिचराय नम: मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें।