हस्तरेखा शास्त्र में भाग्य रेखा को बेहद खास माना गया है। किसी भी जातक की हथेली में भाग्य रेखा जीवन रेखा या मणिबंध से शुरू होती है। कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति की भाग्य रेखा उसके भाग्य को दर्शाती है। इस रेखा को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को भाग्य कितना साथ देगा। साथ ही यह भी जाना जा सकता है कि जातक का भाग्य कितने साल की उम्र में भाग्य चरम पर होगा। हस्तरेखा की मानें तो किसी भी व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं यह उसकी भाग्य रेखा दर्शाती है। क्या आप जानते हैं कि किस प्रकार की भाग्य रेखा सरकारी नौकरी के लिए शुभ है? यदि नहीं तो चलिए हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यह जानते हैं।

हस्तरेखा शास्त्र में उल्लेख मिलता है कि यदि किसी की हथेली की भाग्य रेखा सीधे शनि पर्वत पर जाती है तो वह व्यक्ति कोई बड़ा सरकारी अधिकारी बनता है। अगर बुध पर्वत जो कि हथेली की सबसे छोटी उंगली के नीचे होता है, वहां पर त्रिभुज बने तो सरकारी नौकरी का योग बनता है। इसके अलावा यदि किसी जातक की भाग्य रेखा से कोई शाखा निकलकर सूर्य पर्वत पर जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है। यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर सूर्य और शनि पर्वत उभरा हुआ हो या फिर गुरु पर्वत पर कोई वृत, त्रिभुज, वर्ग या कोई छोटी रेखा भाग्य रेखा से आकर मिलती हो तो उस व्यक्ति के भाग्य में सरकारी नौकरी के योग बनते हैं।

वहीं, जब जिस किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है तो उस व्यक्ति में कौशल और निपुणता भरी रहती है। ऐसे व्यक्ति को जीवनकाल के 30 वर्षों के अंदर ही कोई सरकारी नौकरी मिलती है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर भाग्य रेखा कहीं से कटी हुई हो तो कहा जाता है कि इससे भाग्य सही नहीं होता। ऐसे व्यक्ति को भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलता है।