बालों की समस्या से तकरीबन हर कोई परेशान है। बाल की इन समस्याओं के इलाज का दावा करने वाली कई दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों का संबंध ग्रहों से भी बताया गया है। जी हां, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आपके बालों का राहु ग्रह से गहरा संबंध है। ज्योतिष शास्त्र में राहु का कमजोर होना बालों के लिए बुरा बताया गया है। कहते हैं कि कुंडली में राहु की दशा खराब होने पर बाल गिरने लगते हैं। बता दें कि राहु का कुंडली में वृश्चिक या धनु के स्थान पर होना बालों के लिए हानिकारक माना गया है। इसके साथ ही राहु की दशा खराब होने पर बालों से जुड़ी अन्य कई समस्याएं भी आने की बात कही गई है।
आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके सिर के बाल हमेशा ऊपर की ओर खड़े रहते हैं। ज्योतिष की मानें तो इन पर मंगल और राहु का संयुक्त रूप से प्रभाव पड़ता है। कहा जाता है कि ऐसी दशा में व्यक्ति का भाग्य कमजोर हो जाता है। ऐसे में इन लोगों को अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलती। कहते हैं कि मंगलवार के दिन गरीब लोगों को भोजन कराने से मंगल की दशा मजबूत होती है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन दान करने को भी शुभ माना गया है।
मालूम हो कि भोजन करते समय थाली में बाल का मिलना शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा कुंडली में राहु की दशा कमजोर होने पर होता है। मान्यता है कि इस स्थिति में राहु की दशा चल रही होती है जिससे व्यक्ति के बाल सफेद होने लगते हैं। सिर के बालों का आगे की ओर से गिरना या झड़ना शुभ माना जाता है। लेकिन यदि बाल सिर के बीच वाले हिस्से से गिरने लगें तो यह राहु के कमजोर होने का संकेत होता है।