हिंदू धर्म को मानने वालों के द्वारा आपने हवन कराते हुए कई बार देखा होगा। इसके साथ ही हवन में आपने आम की लकड़ी का प्रयोग होते भी देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर विचार किया है कि हवन में आम की लकड़ी की इस्तेमाल क्यों किया जाता है? क्या आप जानते हैं कि आम की लकड़ी से हवन कराने के क्या फायदे हैं? यदि नहीं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। बता दें कि हिंदू धर्म में नए कार्यों या फिर बड़े कार्यों की शुरुआत से पहले हवन कराने का प्रचलन है। ऐसी मान्यता है कि हवन कराने से नए काम में सफलता मिलती है और जीवन में सुख-शांति आती है। चलिए जानते हैं कि हवन में आम की लकड़ी का प्रयोग क्यों किया जाता है।

हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष में व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की दशा पर खास जोर दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि कुंडली में ग्रह दोष होने पर व्यक्ति को अपने जीवन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हवन कराकर ग्रह दोष से मुक्ति पाने का चलन है। ऐसा कहा जाता है कि हवन में आम की लकड़ी का प्रयोग करने से ग्रह दोष दूर होता है। इसके साथ ही इससे वातारण में शुद्धता भी आती है। इस प्रकार से नए घर, ऑफिस या दुकान में प्रवेश से पहले हवन कराया जाता है।

हिंदू धर्म में होने वाले विवाह के दौरान भी हवन कराने का प्रचलन है। कहते हैं कि हवन में आम की लकड़ी का प्रयोग करने से वर और वधु के जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है। इन वर-वधु के बीच में भविष्य में किसी बात को लेकर गंभीर लड़ाई नहीं होती और वे प्रेम-पूर्वक रहते हैं। इसके अलावा घर में नए शिशु के जन्म पर भी हवन कराया जाता है। इससे वह शिशु ग्रह दोषों से बचता है और एक स्वस्थ्य जीवन जीता है।