2020 Marriage And Vivah Dates: सनातम धर्म में प्रत्येक शुभ कार्य मुहूर्त देख के किया जाता है। शास्त्रों के मुताबिक, शुभ मुहूर्त में किए गए सभी कार्य सफल होते हैं। हालांकि जब बात शादी विवाह की हो तो हर स्तर पर मिलान किया जाता है। जिसमें सबसे जरूरी होता है शादी का शुभ मुहूर्त। अगले साथ यानी 2020 में जनवरी माह के पहले पक्ष के बाद शादी ब्याह शुरू हो जाएंगे। 14 जनवरी के बाद सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। जिसके बाद से पहले से तय मुहूर्त पर शादियां होने लगेंगी। 2020 के दूसरे महीने यानी फरवरी में सबसे ज्यादा मुहूर्त हैं। इस साल यानी 2019 में दिसंबर के दूसरे पक्ष से खरमास चालू हो चुका है। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। यह 15 जनवरी को खत्म होगा। जिसके बाद शहनाइयां गूंजने लगेंगी। इसलिए आज हम आपको 2020 में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे। साथ ही उस तारीख पर कौन सा नक्षत्र और तिथि है।
जनवरी–
15 तारीख- इस दिन माघ कृ. पंचमी तिथि तथा उ.फाल्गुन नक्षत्र है।
16 तारीख- माघ कृ. षष्ठी तिथि तथा हस्त, चित्रा नक्षत्र है।
17 तारीख- माघ कृ. सप्तमी तिथि तथा चित्रा,स्वाति नक्षत्र है।
18 तारीख- माघ कृ. नवमी तिथि तथा स्वाति नक्षत्र है।
29 तारीख- माघ शु. चतुर्थी तिथि तथा उ.भाद्रपद नक्षत्र है।
30 तारीख- माघ शु. पंचमी तिथि तथा उ.भाद्रपद, रेवती नक्षत्र है।
31 तारीख- माघ शु. षष्ठी तिथि तथा रेवती, अश्विनी नक्षत्र है।
फरवरी–
3 तारीख- माघ शु. सप्तमी तिथि तथा अश्विनी नक्षत्र है।
9 तारीख- माघ पूर्णिमा तिथि तथा मघा नक्षत्र है।
10 तारीख- फाल्गुन कृ. प्रतिपदा तिथि तथा मघा नक्षत्र है।
11 तारीख- फाल्गुन कृ. तृतीया तिथि तथा उ.फाल्गुन नक्षत्र है।
16 तारीख- फाल्गुन कृ. अष्टमी तिथि तथा अनुराधा नक्षत्र है।
25 तारीख- फाल्गुन शु. द्वितीया तिथि तथा उ.भाद्रपद नक्षत्र है।
26 तारीख- फाल्गुन शु. तृतीया तिथि तथा उ.भाद्रपद, रेवती नक्षत्र है।
27 तारीख- फाल्गुन शु. चतुर्थी तिथि तथा रेवती नक्षत्र है।
मार्च–
10 तारीख- चैत्र कृ. प्रतिपदा तिथि तथा हस्त नक्षत्र है।
11 तारीख- चैत्र कृ. द्वितीया तिथि तथा हस्त नक्षत्र है।
अप्रैल–
16 तारीख- वैशाख कृ. नवमी तिथि तथा धनिष्ठा नक्षत्र है।
17 तारीख- वैशाख कृ. दशमी तिथि तथा उ.भाद्रपद नक्षत्र है।
25 तारीख- वैशाख शु. द्वितीया तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र है।
26 तारीख- वैशाख शु. तृतीया तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र है।
मई–
2 तारीख- वैशाख शु. नवमी तिथि तथा मघा नक्षत्र है।
4 तारीख- वैशाख शु. एकादशी तिथि तथा उ.फाल्गुनी,हस्त नक्षत्र है।
5 तारीख- वैशाख शु. त्रयोदशी तिथि तथा हस्त नक्षत्र है।
6 तारीख- वैशाख शु. चतुर्दशी तिथि तथा चित्रा नक्षत्र है।
15 तारीख- ज्येष्ठ कृ. अष्टमी तिथि तथा धनिष्ठा नक्षत्र है।
18 तारीख- ज्येष्ठ कृ. एकादशी तिथि तथा उ.भाद्रपद, रेवती नक्षत्र है।
19 तारीख- ज्येष्ठ कृ. द्वादशी तिथि तथा रेवती नक्षत्र है।
23 तारीख- ज्येष्ठ शु. प्रतिपदा तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र है।
जून–
11 तारीख- आषाढ़ कृ. षष्ठी तिथि तथा धनिष्ठा नक्षत्र है।
15 तारीख- आषाढ़ कृ. दशमी तिथि तथा रेवती नक्षत्र है।
27 तारीख- आषाढ़ शु. सप्तमी तिथि तथा उ.फाल्गुनी नक्षत्र है।
29 तारीख- आषाढ़ शु. नवमी तिथि तथा चित्रा नक्षत्र है।
30 तारीख- आषाढ़ शु. दशमी तिथि तथा चित्रा नक्षत्र है।
नवंबर–
27 तारीख- कार्तिक शु. द्वादशी तिथि तथा अश्विनी नक्षत्र है।
30 तारीख- कार्तिक पूर्णिमा तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र है।
दिसंबर–
1 तारीख- मार्गशीर्ष कृ. प्रतिपदा तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र है।
7 तारीख- मार्गशीर्ष कृ. सप्तमी तिथि तथा मघा नक्षत्र है।
9 तारीख- मार्गशीर्ष कृ. नवमी तिथि तथा हस्त नक्षत्र है।
10 तारीख- मार्गशीर्ष कृ. दशमी तिथि तथा चित्रा नक्षत्र है।
11 तारीख- मार्गशीर्ष कृ. एकादशी तिथि तथा चित्रा नक्षत्र है।
