ज्योतिष विद्या की शाखा सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हमारा शरीर स्वभाव और भविष्य का परिचायक माना जाता है। व्यक्ति के हाथ जिस तरह से उसके स्वभाव और भविष्य को बताने में मदद करते हैं, उसी तरह पैर भी भाग्य और स्वभाव को बताते हैं। समुद्रशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यदि किसी के पैर के तलवे मुलायम है तो उस व्यक्ति का भविष्य अच्छा है और उसे सुख-सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो जाएंगी। थोड़ी समस्याएं तो हर किसी को परेशान करती हैं लेकिन मुलायम पैर वाले अपने हक को जल्दी ही प्राप्त कर लेते हैं।

समुद्रशास्त्र के अनुसार कहा जाता है जिन लोगों के पैरों की उंगलियां एक-दूसरे से दूर होती हैं उन्हें आर्थिक समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। उन्हें कड़ी मेहनत करके ही फल की प्राप्ति होती है। इसी के साथ यदि पैरों की उंगलियां सटी हुई हैं तो ऐसे लोगों का भाग्य हमेशा उनके साथ रहता है और खुशियां इनके कदम चूमती है। पुरुषों की अंगूठे से अगली उंगली लंबी हो तो वह अपनी पत्नी की बात हमेशा सुनता है। इसी तरह महिला की अंगूठे से अगली उंगली लंबी हो तो उस महिला को पत्नी भक्त पति की प्राप्ति होती है। जिन लोगों के पैरों की एड़ियां फटी हुई रहती हैं, उन्हें दुख, धन की समस्या, स्वास्थ्य की परेशानी रहती है।

समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर के तलवे पर काला तिल होता है वो घुमक्कड़ स्वभाव के माने जाते हैं। इसी के साथ जिन लोगों के पैर चौड़े होते हैं वो बहुत चंचल स्वभाव के माने जाते हैं। यदि पैर की सबसे छोटी उंगली एक जगह स्थिर रहती है और उसे अपने अनुसार चला नहीं पाते हैं तो माना जाता है कि आप एक कलात्मक व्यक्ति हैं और खतरों से खेलना आपका शौक है। इसी के साथ जिन लोगों के पैर कड़क होते हैं वो स्वभाव से भी कड़क माने जाते हैं और जल्द ही भावनाओं में बहते नहीं हैं।