Astrology: हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार कोई भी कार्य शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। भवन निर्माण या नया घर खरीदते समय भी मुहूर्त देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति से नया घर खरीदने और भवन निमार्ण का योग बनता है।
आइए जानते हैं कि कुंडली में किन ग्रहों के शुभ प्रभाव और अनुकूल स्थिति से घर खरीदने और भवन निर्माण के योग बनते हैं।
कुंडली में कैसे बनता है भवन निर्माण का योग ?
-वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में जब चौथे भाव के स्वामी मंगल देव और शनिदेव प्रबल और शुभ ग्रहों के प्रभाव में होते हैं। तब कुंडली में भवन निर्माण का योग बनता है।
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चौथे भाव के स्वामी किसी शुभ ग्रह के प्रभाव में होते हैं,तो भी कुंडली में भवन निर्माण का योग बनता है।
-वहीं जब कुंडली में चौथे और ग्यारहवें भाव के बीच कोई शुभ संयोग बनता है, तो एक से अधिक मकान निर्माण के योग बनते हैं।
-वहीं जब कुंडली में चौथे, आठवें और ग्यारहवें भाव के बीच कोई संबंध बनता है,तो विरातस में मकान मिलने के योग बनते हैं।
गृह प्रवेश मुहूर्त 2023
मान्यता के अनुसार गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त को देखकर करना शुभ माना गया है। गृह प्रवेश के समय राहु काल नहीं होना चाहिए। राहु काल में गृह प्रवेश करना अशुभ माना जाता है। साल 2023 में गृह प्रवेश की कई तिथियां है। आइए जानते हैं कि साल 2023 में किन-किन तिथियों पर गृह प्रवेश कर सकते हैं।
25 जनवरी, 27 जनवरी,1 फरवरी, 8 फरवरी,18 फरवरी, 22 फरवरी,8 मार्च, 10 मार्च, 17 मार्च,1 मई, 6 मई, 15 मई, 20 मई, 22 मई, 29 मई , 31 मई, 12 जून , 22 नवंबर, 23 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर,15 दिसंबर, 21 दिसंबर