ज्योतिषियों के मुताबिक व्यक्ति की राशि दो तरीकों से तय होती है। एक तो उसके नाम के पहले अक्षर के आधार पर और दूसरी उसके जन्म के महीने के अनुसार। इसी तरह जन्म के माह के अनुसार जब व्यक्ति के भविष्य के बारे में समझा जाता है तो उसके जन्म के माह का उसके स्वभाव पर असर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जनवरी माह में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से बेहद आकर्षक, खुशमिजाज और प्रोफेशनल माने जाते हैं। इनके भाग्य का सिक्का हर जगह चलता है। व्यक्ति को पहचानने की शक्ति आपके स्वभाव में होती है। जिंदगी के प्रति आपका नजरिया एकदम साफ होता है। बिंदास नेचर वाला होते हैं जनवरी में जन्म लेने वाले जातक।

करियर के प्रति हमेशा सर्तक रहते हैं। जनवरी में जन्म लेने वाले कई लोग अपने समय की कीमत तो समझते हैं लेकिन दूसरों की बात जब आती है तो ये लापरवाह हो जाते हैं। इस माह में जन्म लेने वाले अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आर्मी, चार्टेड अकांउटेंट, या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को करियर के रुप में चुनना पसंद करते हैं। प्रेम में हमेशा सच्चे रहते हैं। कई बार अफेयर करते हैं लेकिन जिसे सच्चे दिल से प्यार करते हैं उन्हें दिल से चाहते हैं। कई बार बिना सोचे समझे किसी से प्यार का वादा कर बैठते हैं लेकिन जब समय के साथ बदलाव आता है तो इनकी बुद्धि में वृद्धि होने लगती है और सही रास्ते को पहचानना सीख जाते हैं।

इस माह में पैदा होने वाले जातकों की छोटी और पैनी आंखें होती हैं और लंबे-चौड़े शरीर के स्वामी होते हैं। ये लोग स्वभाव के तीखे माने जाते हैं और कई लोगों का स्वभाव स्वार्थी भी होता है। ये लोग कभी समस्या को दूसरों की नजर से नहीं देखते हैं। इसी के साथ जनवरी माह में पैदा होने वाले लोगों की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी होती है। इसी के साथ ये योजनाएं बनाने में हमेशा सफल होते हैं, इनकी योजनाओं में कड़ी मेहनत लगती है। कई बार इनके हर कार्य में देरी होने लगती है इसका कारण इनके स्वभाव की तीव्रता को माना जाता है। अपने कार्यों को आसानी से सफल बनाने के लिए धैर्य करना इनके लिए अति आवश्यक है।