हर इंसान आमतौर सपने देखता है। कुछ सपने हमको सुखद अनुभव कराते हैं तो कुछ अनुभव हमको भय का आभाष कराते हैं। दरअसल सपने में हमें भविष्य मे होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। साथ ही स्वप्न शास्त्र अनुसार ये जरूरी नहीं कि जो सपना आपने देखा हो असल जिंदगी में भी उसका वो ही मतलब हो।
यहांं हम बात करने जा रहे हैं कि अगर आप सपने में नई नौकरी लगने का सपना देखें तो इसका असल जिंदगी में क्या मतलब होता है। आइए जानते हैं…
सपने में नौकरी में समस्याएं देखना
अगर आप सपने में नौकरी से संबंधित समस्या देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि नौकरी में किसी समस्या से जूझ रहे हैं और उससे जल्द ही बाहर निकलना चाहते हैं। ऐसा सपना आपके मानसिक तनाव को भी दिखाता है। मतलब आप किसी परेशानी से झूज रहे हैं।
नई नौकरी का मिलना
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप सपने में नई नौकरी लगते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपको शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। साथ ही यह धन आगमन का भी सूचक है। वहीं इसका मतलब है कि आपकी योजना जल्द पूरी होने वाली है। इसका मतलब है आपको नौकरी या रोजगार में उन्नति मिलने वाली है और धन लाभ प्राप्त होने की भी संभावना है।
नौकरी से इस्तीफा देना
अगर आप सपने में नौकरी से इस्तीफा देते हैं तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। साथ ही इसका मतलब है कि आपको किसी समस्या से निजात मिलने वाली है। यह इस बात का भी मतलब है कि आपको जॉब में प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है। या फिर कार्यक्षेत्र में आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इसका मतलब है कि आने वाले कुछ दिनों में आपको धन मिलने वाला है। ये सपना आर्थिक स्थिति में सुधार आने का संकेत है।
नौकरी छूटने का सपना देखना
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप सपने में नौकरी छूटने का सपना देखते हैं। मतलब आप नौकरी पर गए हैं और आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है, तो यह एक अशुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपके जीवन में परेशानी बढ़ने वाली हैं। ऐसा सपना आने पर आप सावधान हो जाएं। और चौकन्ना रहें।