Sawan Song 2020: सावन का महीना 06 जुलाई से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले ही भगवान शिव के एक से बढ़कर एक सावन सॉन्ग वायरल होने लगे हैं। इन दिनों भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के बोल बम गीत यूट्यूब पर काफी सर्च किए जा रहे हैं। सावन मास भगवान शिव का प्रिय माना जाता है। इसलिए इस दौरान इनकी विशेष पूजा की जाती है। इस महीने में भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए लोग नंगे पैरों कांवड़ लेने जाते हैं। हर तरफ बोल बम के जयकारे सुनाई देते हैं।

इस पावन महीने में शिव के भक्ति गानों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। लोग भगवान शिव की भक्ति भाव से पूरी तरह से ओत प्रोत रहते हैं। मान्यता है कि इस महीने भगवान शिव की अराधना करने से सभी तरह की इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। जानिए इस पावन महीने को लेकर खेसारी के कौन-कौन से गाने वायरल होने शुरू हो गए हैं।

खेसारी लाल यादव का देवरी करी घात सॉन्ग सावन में खूब सुना जाता है। इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा और सुना जा चुका है। आप भी देखिए इस गाने का वीडियो…

खेसारी लाल का एक और भोजपुरी बोलबम गीत ‘चली देवघर’ का वीडियो भी यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने के बोल अजित हलचल ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा ने दिया है।

खेसारी लाल और काजल राघवानी का ये कावर सॉन्ग भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। जो सावन आने से पहले एक बार फिर से वायरल होने लगा है। इस गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं।

बाजे खेसारी का गाना गीत इसके बोल पवन पांडे ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुंघरू हैं। इस गाने को 5 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।

बता दें कि सावन का महीना 3 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार के दिन हो रही है। सावन महीने में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे।