Kharmas 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल में दो बार खरमास आता है। जब सूर्य गुरु की राशि धनु या फिर मीन राशि में जाते हैं, तो खरमास आरंभ हो जाते हैं। खरमास आरंभ होने के साथ ही करीब एक माह के लिए हर तरह के शुभ और मांगलिक कामों में पाबंदी लग जाती है। पंचांग के अनुसार, 14 मार्च को ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं, जिसके साथ ही खरमास आरंभ हो हए हैं, जो 13 अप्रैल तक चलेंगे। आइए जानते हैं खरमास के दौरान किन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं और कब बन रहा है विवाह के मुहूर्त…

कब से शुरू हो रहा है खरमास?

बता दें कि आज यानी 14 मार्च को शाम 6:59 बजे ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जिसके साथ ही खरमास आरंभ हो जाएंगे और 13 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, तो खरमास समाप्त हो जाएंगे।

खरमास में नहीं होंगे मांगलिक कार्य

बता दें कि जब सूर्य गुरु की राशि मीन और धनु में प्रवेश करते हैं, तो इस दौरान गृह प्रवेश, मुंडन, छेदन सहित अन्य 16 संस्कारों को करने की मनाही होती है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, जब सूर्य धनु और मीन राशि में जाते हैं, तो दोनों की ही स्थितियां कमजोर हो जाती है। ऐसे में शुभ फल मिलने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं।

खरमास के दौरान कर सकते हैं इन चीजों की खरीदारी

खरमास के दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक काम नहीं हो सकते हैं। लेकिन इनसे जुड़ी चीजें जैसे ज्लेवरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक समान, वाहन आदि खरीद सकते हैं।

खरमास में खरीदारी का शुभ मुहूर्त

खरमास के दौरान सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि के साथ पुष्य नक्षत्र बन रहा है। इस दौरान खरीदारी करना शुभ होगा। बता दें कि सर्वार्थ सिद्धि योग 16, 19, 20 मार्च और 1, 2, 6, 7 और 8 अप्रैल को बन रहा है। इसके साथ ही अमृत सिद्धि योग 16, 19 मार्च तो और पुष्य नक्षत्र 6 और 7 अप्रैल को बन रहा है। इसक अलावा 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के दिन किसी भी चीज की खरीदारी करना शुभ होगा।

खरमास 2025 के बाद विवाह के मुहूर्त

14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक किसी भी प्रकार के मांगलिक काम नहीं किए जाएंगे। इसके बाद अप्रैल-जून और फिर नवंबर से लेकर दिसंबर माह तक क कई विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं।

अप्रैल 2025 विवाह के मुहूर्त- 14, 16, 18, 20, 25, 29, 30

मई 2025 विवाह के मुहूर्त- 1, 5 से लेकर 11 मई, 13 से 18 और फिर 22 से 24 और 28 मई

जून 2025 विवाह के मुहूर्त- 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10 जून

नवंबर 2025 विवाह के मुहूर्त- 21 से लेकर 25 और फिर 29 और 30 नवंबक

दिसंबर 2025 विवाह के मुहूर्त- 1, 4, 5, 6 दिसंबर

खरमास के दौरान करें इन मंत्रों का जाप

  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ घृणि सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ