Kharmas 2025: हिंदू धर्म में शादी विवाह या फिर कोई अन्य मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त में करने की परंपरा है। देवउठनी एकादशी के बाद एक महीने तक शुभ कार्य किए जाते हैं, लेकिन दिसंबर में खरमास शुरू होने के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। क्योंकि खरमास के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं। फिलहाल दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इस महीने में खरमास की शुरुआत कब से हो रही है और यह खरमास कब तक रहेगा। साथ ही जानिए जनवरी 2025 में शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त कब है।
खरमास कब से कब तक रहेगा?
हिंदू पंचांग के अनुसार, खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से होगी और इसका समापन 15 जनवरी 2025 को होगा। इस दौरान सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य गुरु की राशि (धनु या मीन) में प्रवेश करते हैं, तब से ही खरमास की शुरुआत होती है। खरमास खत्म होने के बाद फिर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
जनवरी 2025 में शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त
खरमास खत्म होने के बाद जनवरी 2025 में शादी-विवाह के कुल 7 मुहूर्त है। जनवरी 2025 में 16,19,20,23,24,29 और 30 जनवरी को शुभ मुहूर्त हैं।
खरमास के दौरान न करें ये कार्य
हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व होता है। इस माह में शादी, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे कार्यों नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही नया घर, प्लॉट या फ्लैट भी खरीदने से बचना चाहिए। शास्त्रों में खरमास में इन कार्यों को करने की मनाही है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।