Kharmas 2025 End Date: हिंदू धर्म में खरमास को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ समय नहीं माना जाता है। यही कारण है कि इस दौरान विवाह या कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। खरमास में शादी, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा इसलिए क्योंकि जब सूर्य मीन या धनु राशि में होते हैं, तो उनकी ऊर्जा कमजोर मानी जाती है। कहा जाता है कि मांगलिक कार्यों के लिए सूर्य का तेजस्वी होना जरूरी होता है। बता दें कि इस साल 14 मार्च से खरमास शुरू हुआ था और यह पूरे एक महीने रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं यह किस दिन समाप्त हो रहा है।
खरमास 2025 कब खत्म होगा?
आपको बता दें कि खरमास का महीना पूरे एक महीने तक रहता है। इस बार खरमास 14 मार्च 2025 से शुरू हुआ था, जब सूर्य मीन राशि में गए थे और 13 अप्रैल 2025 को खरमास का समापन होगा। इसके बाद फिर से शादी-विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
खरमास के दौरान करें ये काम
भले ही खरमास में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ धार्मिक कार्य करना बहुत ही फलदायी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि खरमास में नियमित रूप से सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। इसके साथ ही, इस दौरान गरीबों को अन्न, वस्त्र और जरूरत का सामान दान करने से पुण्य मिलता है। वहीं, धार्मिक ग्रंथ पढ़ने और रामचरितमानस का पाठ करने से सकारात्मकता बढ़ती है। इसके अलावा इस माह में तुलसी को जल देने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
खरमास के बाद शादी की शुभ तिथियां
ज्योतिष के अनुसार, खरमास खत्म होने के बाद अप्रैल में शादी-विवाह के लिए कई शुभ तिथियां हैं। इस साल अप्रैल में 9 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं। अप्रैल में विवाह की शुभ तिथियां इस प्रकार है- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।