Kharmas 2024 Date: हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है। इस दौरान शादी -विवाह सहित अन्य मांगलिक कामों में ब्रेक लग जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जब सूर्य देवताओं के गुरु बृहस्पति की राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास आरंभ हो जाते हैं। इसलिए जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लगते हैं। ऐसे में साल में दो बार खरमास लगते हैं। पहला खरमास मार्च-अप्रैल के दौरान पड़ता है। वहीं दूसरा खरमास इस साल दिसंबर माह में पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कब से आरंभ हो रहे हैं खरमास और धार्मिक महत्व…
कब से आरंभ हो रहे हैं खरमास 2024?
द्रिक पंचांग के अनुसार, सूर्य 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही खरमास आरंभ हो जाएगा, जो पूरे एक माह चलेगा।
कब समाप्त होगा खरमास 2024?
जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे, तो धनु संक्रांति समाप्त हो जाएगी। ऐसे में खरमास भी खत्म हो जाएंगे। बता दें कि सूर्य धनु राशि में 14 जनवरी 2025 तक रहने वाले हैं। इसके बाद मकर संक्रांति होगी, जिसमें देशभर में खिचड़ी का पर्व मनाया जाएगा।
खरमास में नहीं होंगे मांगलिक कार्य
ज्योतिषों के अनुसार, जब सूर्य गुरु बृहस्पति की राशि धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस दौरान गुरु काफी कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में मांगलिक कामों को करने की मनाही हो जाती है, क्योंकि इसका शुभ परिणाम काफी कम मिलता है।
खरमास के दौरान शादी-विवाह ही नहीं मुंडन, छेदन सहित अन्य 16 संस्कारों को करने की मनाही हो जाती है। इसके अलावा नया वाहन, नया बिजनेस, दुकान आदि खोलना या खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है।
खरमास में करें इन मंत्रों का जाप
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
21 नवंबर को गुरु पुष्य के साथ कई दुर्लभ योग बन रहे हैं। ऐसे में कुछ राशियों को बंपर लाभ मिलेगा। यहां जानें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।